कुश्ती व कबड्डी खिलाड़ियों का रालोद नेता नीरपाल ने बढ़ाया मनोबल

0
152

अवधनामा संवाददाता 

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी चौ.नीरपाल सिंह कुश्ती व कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पूर्ण रूचि के साथ खेलने को प्रेरित किया।
सोनीपत हरियाणा के रायपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचकर पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ.नीरपाल सिंह ने कुश्ती पहलवानों व कबड्डी के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर चौ.नीरपाल सिंह ने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी देश का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं और अपने प्रदर्शन के बल पर विदेशों में भारत का झंडा बुलंद कर रहे है, इसलिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। राष्ट्रीय लोकदल खिलाड़ियों को पूरा सहयोग करेगा। इस दौरान ओलंपियन कोच कुलदीप सिंह, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर, कामनवेल्थ चौम्पियन नवीन कुमार, एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट नवीन मलिक, नैशनल चौम्पियन संदीप तोमर आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here