अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। आजमगढ़ लोक सभा क्षेत्र के उप निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) के अन्तर्गत आज राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, जीडी ग्लोबल स्कूल करतालपुर एवं अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज आजमगढ़ द्वारा मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के साथ ही मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़, जीडी ग्लोबल स्कूल करतालपुर एवं अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज आजमगढ़ के छात्र/छात्राओं के मध्य मेंहदी, पेंटिग, स्लोगन एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदान के दिन अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।