बांसी सिद्धार्थनगर। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय मऊ दक्षिणी में प्रधानाध्यापक अशरफ अजीज के नेतृत्व में तथा सहायक अध्यापक अनिल सिंघल, पुनम शाक्य, ज्योत्सना सिंह, प्रिया शुक्ला, शिक्षा मित्र रामजीत मौर्य, आंगनवाड़ी कार्यकत्री मालती चोरसिया, मनोरमा, आंगनवाड़ी सहायिका मालती तथा सफ़ाई कर्मचारी दिव्यानन्द और यज्ञराम के सहयोग से मऊ गांव से गदुरहिया तक बच्चों को साथ लेकर भव्य रैली निकाली गई, जिसमें घर घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, ।अब न करो अज्ञानता की भूल, अपने बच्चों को भेजो स्कूल,।
स्कूल पढ़ने जाएंगे, पापा का मान बढ़ाएंगे,। पढ़ेंगे पढ़ाएंगे, उन्नत देश बनायेंगे,। मम्मी पापा हमे पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ। तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सफाई कर्मचारी दिव्यानन्द के द्वारा बच्चों तथा अभिभावकों को सफ़ाई के प्रति जागरूक किया गया। सौ रोगों की एक दवाई, साफ़ सफाई, साफ़ सफाई का नारा दिया। 6वर्ष तक के सभी बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने की अपील अभिभावकों से किया। तथा नियमित रूप से विद्यालय भेजने को कहा गया। हम शिक्षित होंगे तो देश शिक्षित होगा तभी सच्चे मायने में देश और समाज का विकास होगा। शिक्षा ही जीवन है। शिक्षा है तभी सम्मान है।