Thursday, May 15, 2025
spot_img
Homekhushinagarस्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण हेतु निकाला गया रैली

स्कूल चलो अभियान व संचारी रोग नियंत्रण हेतु निकाला गया रैली

अवधनामा संवाददाता

खड्डा, कुशीनगर। स्थानीय विकास खण्ड के विभिन्न स्कूलों में दिन सोमवार को स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी से लेकर स्कूल के शिक्षकों ने रैली के माध्यम से उन अभिभावकों से मिल घर बच्चो को स्कूल से जोड़ने का आह्वान किया।
स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत खड्डा क्षेत्र के न्याय पंचायत पड़रही के प्राथमिक विद्यालय छितौनी पूर्वी, प्राथमिक विद्यालय जुड़ाछापरा, प्राथमिक और जूनियर विद्यालय कटाई भरपुरवा, पटखौली, प्राथमिक विद्यालय व्यापारी टोला, पड़रही दुसाधी पट्टी, प्राथमिक विद्यालय तपसी टोला, खैरी आदि विद्यालय पर बच्चो के हाथों में बैनर व तख्ती पर अभियान के स्लोगन लिखे रैली निकाल ड्राप आउट बच्चो के अभिभावकों से संपर्क कर हर बच्चो को स्कूल से जोड़ने का आग्रह किया। बी ई ओ खड्डा सतेन्द्र पांडेय ब्लाक के सभी शिक्षकों से कहा कि गांव घर में एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहने पाए और कोई भी बच्चा किसी भी संचारी रोग की चपेट में न आए। ये जिम्मेदारी हम सबकी है। बच्चों को स्कूल लाना है, उसके अभिभावक को तैयार करना है जिससे हम प्रदेश के अंदर साक्षरता को शत प्रतिशत कर सकें। सरकार हर बच्चे को पका पकाया भोजन, दो यूनिफॉर्म, बैग, बुक्स, जूते-मोजे, कायाकल्प से चमचमाती टायल वाली फर्स, बालक बालिका के लिए अलग अलग शौचालय, पीने के लिए शुद्ध जल उपलब करा रही है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर शिक्षको से कहा कि कुशीनगर में जलजनित बीमारियों के साथ टीवी रोग की खत्म करने के लिए अपना योगदान दे। लोगो को जागरूक करे। जो इन बीमारियों से मुक्ति का माध्यम भी बनेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में रामप्रवेश यादव, उदय कुशवाहा, लक्ष्मीकांत, अंजना शर्मा, सुनील जोशी, विवेकानंद त्रिपाठी, रामाशीष प्रसाद, विशाल सिंह, गिरिजेश पाल, लोकेश, उपेन्द्र मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद, आदि शिक्षक, जनप्रतिनिधि, अभिभावक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular