संचारी रोग नियंत्रण हेतु जागरूकता के लिए निकाली गयी रैली

0
191

 

अवधनामा संवाददाता

नारे लगाकर दी गई रोग नियंत्रण की जानकारी
कुशीनगर। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के नेतृत्व में शुक्रवार को मथौली में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली निकाली गई।जिसमें लोगों को रोग नियंत्रण हेतु जानकारी दी गई। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा के प्रभारी डॉ एल बी यादव की अगुवाई में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाली विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 16 जुलाई से 31 जुलाई दस्तक अभियान के लिये जागरूकता रैली स्वास्थ्य कर्मियों व आशाओं द्वारा अस्पताल परिसर से निकली और नगर के विभिन्न चौराहों से होते हुये फिर परिसर में आकर सम्पन्न हो गयी।
    विकास खण्ड मोतीचक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीचक (मथौली) के मुख्य गेट से प्रभारी चिकित्साधिकारी ड़ा एल. एस.सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली की शुरुआत किया। रैली अस्पताल से निकल कर मथौली मेन चौराहा,हरिओम चौक  आदि विभिन्न स्थानों पर होते हुए रैली पुनः अस्पताल आकर समाप्त हुआ। तत्पश्चात एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें उपस्थित लोगों को विशेष संचारी रोगों से नियंत्रण हेतु जागरूक किया गया। बीसीपीएम राजेश कुमार  ने सभी को अवगत कराया कि लोगों को संचारी रोग से बचाने के लिए आज से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू होगा। इस अभियान के जरिए संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आम जनमानस को जागरूक किया जाएगा। 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान के जरिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर संचारी रोगों से ग्रसित मरीजों को चिन्हित करने के साथ-साथ इसके बचाव के प्रति जागरूक भी करेंगी।
इस दौरान प्रमुख रूप से  प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एलएस सिंह, डॉ विनोद गुप्ता, डॉ अरविंद चौधरी, धनन्जय सिंह, राकेश मद्धेशिया, बीपीएम सुनील कुमार, बीसीपीएम राजेश कुमार, आयुष्मान मित्र चन्दन श्रीवास्तव, संगिनी सरोज देवी, अनिता देवी, संजू, वंदना दीक्षित, सोन बच्ची, गीता देवी आदि स्वास्थ्य कर्मी  मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here