उरई ( जालौन)। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे ऑक्सफोर्ड एकेडमी नटराज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज उरई, राजकीय मेडिकल कालेज उरई व अन्य विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। रैली का मुख्य का उददेश्य बालक/बालिकाओं में भेदभाव समाप्त कर समानता स्थापित करना, बालिकाओं को प्रगति के समान अवसर प्रदान करना, लड़कियों की देखभाल में परिवार के स्तर पर लड़कों के समान तथा लड़के, लड़कियों के साथ समानता के व्यवहार तथा लड़कियों के जन्म को भी उल्लासपूर्वक मनाना, कन्या भ्रूण हत्या अधिनियम-1994 के अनुपालन एवं बालिकाओं के साथ होने वाले भेद-भाव के प्रति लोगों को जागरूक करना बालिकाओं के साथ कानूनी अधिकारों, शिक्षा, चिकित्सा सुविधाओं, कन्या भ्रूण हत्या गिरता हुआ लिंगानुपात एवं विवाह आदि मुददों पर लोगों का ध्यान केन्द्रित किये जाने हेतु रैली को जिला पुरूष चिकित्सालय उरई से मा० जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० घनश्याम अनुरागी मा० सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया गया। रैली जिला पुरुष चिकित्सालय उरई से भगत सिह चौराहा तक आयोजित की गयीं। रैली में डा० वीरेन्द्र सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा०अरविन्द भूषण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / नोडल अधिकारी पी.सी.पी.एन.डी.टी., श्री आर०पी० विश्वकर्मा अपर शोध अधिकारी, अरविन्द्र सिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, अंकिता त्रिपाठी अपर शोध अधिकारी, प्रेम प्रताप जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एन०एच०एम०, श्रीमती गरिमा पाठक, रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य एवं महिला सदस्यो एवं ऑक्सफोर्ड स्कूल, एन०सी०सी० की बालिकाएं एवं स्कूली बच्चे / बच्चियों आगंनवाड़ियों, आशाओं, ए०एन०एम०, स्टाफ नर्सों एव महिला चिकित्सकों/महिला कार्मिको के द्वारा प्रतिभाग किया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस रैली जिला पुरुष चिकित्सालय उरई से होते हुये भगत सिह चौराहा में समाप्त हुयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०एन०डी०शर्मा ने गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग परीक्षण कन्याभ्रूण हत्या को हर स्तर पर रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त चिकित्सकों तथा समाज के जागरूक व्यक्तियों हेतु अनुरोध किया तथा इस प्रकार का कोई भी प्रकरण सज्ञांन में आने पर गोपनीय सूचना मिलने पर समुचित कानूनी कार्यवाही का भरोसा दिलाया जनपद के सभी नागरिकों को लड़का, लडकी को पढ़ने बढ़ने के समान अवसर प्रदान करने की अपील की।
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रैली आयोजित
Also read