स्कूल चलो अभियान के तहत निकली रैली

0
38

जलालपुर अंबेडकरनगर कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय ताजूपुर में स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई तथा कक्षा 8 उत्तीर्ण करने वाले बच्चों का विदाई समारोह काआयोजन किया गया रैली को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधाना ध्यापक सन्तोष कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षा अमूल्य निधि है बच्चे देश के भविष्य हैं इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति सचेत रहें उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के जीवन अधूरा है शिक्षा से ही मानसिक विकास होता है श्री मिश्र ने अभिभावकों का आवाहन किया की शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय भेजें और उनकी पढ़ाई के प्रति ध्यान दें इस अवसर पर असद हबीब स अ विनोद पटेल स अ शत्रुघ्न स अ रिंका देवी स अ, सुमन यादव शि मि सुमनलता शि मि रमावती देवी शि मि कुसुमलता शि मि के अतिरिक्त संकुल शिक्षक राजकपूर ज्ञानेन्द्र मणि मिश्र तथा बिपिन कुमार एवं प्रधान ताजूपुर विद्यालय प्रबन्ध समिति सदस्य एवं रसोइया कर्मी एवं विद्यालय के बच्चे रैली में शामिल हुए स्कूल द्वारा विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर ने वाली छात्रा गरिमा D/O स्व० मनोज कुमार हजपुरा को साइकिल और हिमांशु, आदित्य राजू अजीत सोलंकी लाडली श्रद्धा खुशियाली ताजूपुर को अंग्रेजी की डिक्शनरी देकर पुरस्कृत किया गया शेष बच्चों को कापी कलम पेन्सिल कटर रबर देकर बच्चों के मनोबल को उत्साहित किया गया विद्यालय से प्रारंभ होकर रैली ताजपुर के पुरवाखानूपुर कोइराना ताजूपुर ऊसरपुर मेवडियाभ्रमण करते हुए विद्यालय पर समाप्त हुई।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here