अलीगढ | राष्ट्रीय लोकदल ने कलेक्ट्रेट पर बुधवार को प्रदर्शन कर मोदी सरकार से किसान विरोधी अध्यादेश वापिस लेने की मांग की | जिला अध्यक्ष चौधरी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एडीएम सिटी को राष्ट्रीय लोक नेताओं ने किसान विरोधी अध्यादेश के विरोध में ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया | रालोद ने ज्ञापन में मोदी सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश वापिस लेने की मांग की | रालोद ने ज्ञापन में कहा कि फॉर्म्स प्रोड्यूस ट्रेड और ई-कॉमर्स प्रमोशन एंड फैसीलाइजेशन ऑर्डिनेंस, अमेंडमेंट एसेंशियल कोमोडिटी एक्ट १९५५ और दी फॉर्म ऑफ एंपावरमेंट एंड प्रोटेक्शन एंड फॉर्म् सर्विस ऑर्डिनेंस किसान विरोधी हैं |
रालोद जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि इन तीनों अध्यादेशो का मतलब है किसान की फसल को केवल पेन कार्ड धारी ही खरीद सकेगा अगर लेनदेन का विवाद होगा तो उसकी सुनवाई एसडीएम व डीएम तथा संयुक्त सचिव ही करेंगे | यह विवाद सिविल कोर्ट में नहीं जा सकेंगे | सरकार मंडियों को खत्म करना चाहती है मंडी नहीं होंगी तो एस एम पी रेट सरकार लागू नहीं कर पाएगी जिससे किसानों को न्यूनतम मूल्य भी नहीं मिलेगा | पूर्व की तरह किसानों की फसलों को व्यापारी औने पौने दामों में मनमानी तरीके से खरीद कर लूट करेंगे जिससे रालोद बर्दाश्त नहीं करेगा।
रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी कानूनों से भंडारण की सीमा खत्म कर देगी, जिससे व्यापारी किसान की फसल को सस्ते रेट पर लेकर भंडारण करेंगे | जिससे वस्तुओं की कीमत बढ़ जाएगी | जिसके कारण कालाबाजारी को बल मिलेगा रोजमर्रा की वस्तुओं के दामों पर कोई प्रतिबंध न होने पर किसान उपभोक्ता भी प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि बड़े घरानों के लोगों द्वारा छोटे किसानों को खाद बीज की मदद जैसे प्रलोभन देकर उनका शोषण किया जाएगा, जिससे किसान मजबूर होकर अपनी ही जमीन पर नौकर जैसे बन जाएंगे |
रालोद ने कहा कि इन कानूनों से किसानों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं होगी, कांटेक्ट फार्मिंग की गाइड लाइन में फसलों की न्यूनतम मूल्य का भी जिक्र नहीं है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी भानु प्रताप सिंह, रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट, सुनीता मलिक जी, अशोक चौधरी , रघुराज सिंह ब्लाक अध्यक्ष, रामनिवास वर्मा, अमित ठेनुआ, भीमा राजा, हसरत खान, ओमपाल सूर्यवंशी, सत्यवीर सिंह सत्तो उपाध्यक्ष, डॉ धर्मवीर सिंह जी, सनी चौधरी, मनु बालियान, कुलदीप डागुर, रणधीर प्रधान जी,अनीश चौहान, फूल सिंह धनगर, मनीष राघव, विनोद कर, सुखपाल सिंह, मोहम्मद इरफान, ठाकुर महेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, नीटु सिंह आदि मौजूद रहे |