Saturday, August 9, 2025
spot_img
HomeMarqueeविद्यालय में रक्षाबंधन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विद्यालय में रक्षाबंधन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत भारत भारी के बढ़नी कोल्ड स्टोरेज स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल किड्स एकेडमी में शुक्रवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने भाई-बहन के प्रेम और स्नेह के प्रतीक इस पर्व को बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया।

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सुंदर-सुंदर राखियां बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल द्वारा सृजनशीलता, सुंदरता और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया। कक्षा 4 की छात्रा इकरा ने शानदार डिजाइन और आकर्षक रंग संयोजन के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 3 की छात्रा महक को सादगी और पारंपरिक डिजाइन के लिए द्वितीय स्थान मिला, जबकि कक्षा 5 के श्रेयांश को अपनी अनूठी शैली और सुंदर कार्य के लिए तृतीय स्थान पर चुना गया।

विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य सैफुद्दीन मलिक ने प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों से भी जोड़ते हैं। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शहजाद आलम, डायरेक्टर गुफरान अहमद, शिक्षक गौतम कुमार सहित पूरा विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिए गए और मिलकर रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular