Friday, August 8, 2025
spot_img
HomeSliderRaksha Bandhan: रेलवे स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, ट्रेनों में चढ़ने...

Raksha Bandhan: रेलवे स्टेशन पर उमड़ी यात्रियों की भीड़, ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की करते दिखे लोग

Raksha Bandhan Train Rush रक्षाबंधन से पहले गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी। ट्रेनों में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की मची जिससे बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे परेशान हुए। आरपीएफ ने मोर्चा संभाला और यात्रियों को सुरक्षित चढ़ाने में मदद की। पूर्वांचल जाने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ थी कुछ यात्री आपातकालीन खिड़कियों से चढ़े। सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवान तैनात रहे।

गाजियाबाद। रक्षा बंधन से पहले घर जाने वाले यात्रियों की ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। बृहस्पतिवार को बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। ट्रेन में चढ़ने के लिए भीड़ बेकाबू नजर आई।

यात्रियों ने एक दूसरे को धक्का-मुक्की की। ट्रेन में चढ़ने के लिए बुजुर्ग, महिला और बच्चे परेशान नजर आए। आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाल लिया है। गाजियाबाद में विभिन्न जिलों के लोग नौकरी करते हैं।

कुछ लोग रक्षा बंधन सहित विभिन्न पर्व मनाने के लिए अपने मूल निवास जाते हैं। इस बार रक्षा बंधन से पहले घर जाने वालों की पिछले वर्ष से अधिक अधिक भीड़ दिख रही है। बृहस्पतिवार को गाजियाबाद स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस ट्रेन आई तो लोग एक दूसरे को पीछे धकेलते आगे बढ़ने लगे।

ट्रेन में पहले चढ़ने के लिए यात्रियों में धक्का-मुक्की हुई। कुछ यात्री गोमती एक्सप्रेस में सवार होने के लिए प्लेटफार्म से उतरकर पटरी के किनारे पर आ गए। रेलवे पुलिस ने यात्रियों को ट्रेन से पटरी से हटा दिया। जगह नहीं मिलने पर कुछ लोग चलती ट्रेन के गेट पर लटक गए।

पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ देखने को मिली। ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के कारण पैर रखने के लिए भी जगह नहीं थी। कुछ यात्री आपातकालीन खिड़की से भी चढ़ते नजर आए।

आरपीएफ के जवान यात्रियों को काबू करने में जुटी रहे। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक चेतन प्रकाश ने बताया कि सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।

नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ के जवान बुजुर्ग और बच्चों को ट्रेन में बैठाने में मदद करते हैं। ट्रेन आने से पहले यात्रियों को प्लेटफार्म की पीली पट्टी से पीछे कर दिया जाता है। जिससे कोई हादसा न हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular