राकेश टिकैत ने अडानी की तुलना हर्षद मेहता से की

0
697

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत अपने संगठन के जिलाध्यक्ष की तबियत खराब होने पर उन्हें देखने के लिए कल हमीरपुर पहुंचे हुए थे। यहाँ पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ने कहा की उनके जिलाध्यक्ष का ब्लड प्रेशर 200 हो गया था, कुछ वैसा ही हाल पूरे देश के किसानों का है, सबका ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है। इस दौरान सरकार को तो आड़े हांथों लिया ही अडानी की तुलना भी हर्षद मेहता से कर डाली।

हमीरपुर में भाकियू के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह राजपूत की तबियत बीते कुछ दिनों से बहुत खराब है, जिनको देखने के लिए बीते दिन राकेश टिकैत हमीरपुर पहुंचे हुए थे। जिनका भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की सरकार कुछ एजेंडों पर काम कर रही है। पहला एजेंडा किसान आन्दोलन में सहयोग करने वाले सिख और हिन्दू की लड़ाई कराना, दूसरा खाप पंचायत चलने वालों के बीच झगडा कराना। तीसरा एजेंडा जातिगत किसान संगठन खड़े करना। राकेश टिकैत ने कहा की एमएसपी पर इससे बड़ा आन्दोलन छिड़ेगा तभी देश बचेगा।

राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की अडानी दूसरा हर्षद मेहता बननें वाला है, सारे पैसे लेकर बाहर भाग जाएगा, और देश को बर्बाद कर देगा। टिकैत ने बजट को लेकर कहा की सरकार देश को बेचने का काम कर रही है साथ ही किसानों को भी कमज़ोर कर रही है, इसलिए उम्मीद है सरकार बजट बहुत हल्का देगी। राकेश टिकैत ने स्वामी प्रसाद मौर्या के राम चरित्र मानस पर दिए विवादित बयां आर कहा की उन्हें धार्मिक मामलों में ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here