राकेश मणि त्रिपाठी ने संभाला सरस्वती विद्या मंदिर सुलतानपुर के नए प्रधानाचार्य का कार्यभार

0
492

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद नगर के नए प्रधानाचार्य का कार्यभार राकेश मणि त्रिपाठी ने आज मंत्रोचार के साथ ग्रहण किया। इसके पूर्व रहे प्रधानाचार्य बलवंत सिंह का स्थानांतरण भारतीय शिक्षा समिति कार्यालय, प्रयागराज हो गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डा. रामशंकर मिश्र, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी, सहविभाग प्रचारक ॐ प्रकाश जी, जिला प्रचारक आशीष जी, भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल, प्रबंधक डॉ पवन कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष बलराम जी की उपस्थिति में नए प्रधानाचार्य को विद्यालय के कार्यालय प्रमुख विनय कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कराकर विधिवत कार्यभार ग्रहण कराया। इनके साथ शक्तिनगर, सोनभद्र से स्थानांतरित होकर आए दो आचार्य राकेश द्विवेदी, ऋषिदेव सिंह ने आचार्य पड़ का कार्यभार ग्रहण किया। बाद में आचार्य परिवार के साथ परिचयात्मक बैठक में विभाग संघचालक डॉ रमाशंकर पांडेय ने नए प्रधानाचार्य को शुभकानाएं देते हुए उनके सफ़लतापुरक कार्य संपादन का आशीर्वाद दिया।
संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी ने कहाकि संगठन 1 और 1 का जोड़ 11 मानता हैं। जबकि गणित में 1 और 1 जोड़ने पर दो होता हैं। उन्होंने कहाकि टीम भाव से कार्य अच्छा और सरलता से होता है। लंबे समय तक एक ही स्थान पर होने से श्रद्धा घट जाती है और नकारात्मता आ जाती है। जिस कार्य के प्रति श्रद्धा नही होती, उसमें सकारात्मकता नही रह जाती हैं। प्रदेश निरीक्षण शेषधर द्विवेदी ने भी मार्गदर्शन किया और संचालन वरिष्ठ आचार्य अनिल कुमार पांडेय ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here