राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह का जगह-जगह हुआ स्वागत

0
197
अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार/बोदरवार। पडरौना राजा साहब के नाम से जानें जाने वाले राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह का मंगलवार को रामकोला विधानसभा में प्रथम आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व व्यापारियों ने मथौली नगर पंचायत में फूल-माला पहनाकर ढोल ताशे व पटाका फोड़ कर भव्य स्वागत किया। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों ने स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया। वहीं बोदरवार बाजार में ग्राम प्रधान राजकमल मद्धेशिया के अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं और व्यवसायियों ने जोरदार स्वागत किया।
बता दें कि मथौली कस्बा के मेन चौराहे का भ्रमण करते हुए लोगों से मिले तथा कुछ दिन पहले आग से जले इलेक्ट्रॉनिक दुकान का हाल जाना। हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके पूर्व मलुकहीं, नरायनपुर, लक्ष्मीपुर में भी लोगों ने स्वागत किया। बोदरवार में सांसद का स्वागत करने वालों में रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड, राकेश कुमार मद्धेशिया, सुरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार चौबे, अवधेश गिरी, मथौली में नगर पंचायत अध्यक्ष नवरंग सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अदालत प्रसाद, पुर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, सभासद प्रिंस जायसवाल, प्रिंस मद्धेशिया, दिनेश राव, ज्ञानचंद कुंवर, पारसनाथ जायसवाल, विजय सैनी, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष सिंह, कृष्णा मद्धेशिया, आकाश जायसवाल, रामनिवास सिंह आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here