अवधनामा संवाददाता
MSG FOUNDATION ने लगाया मुफ्त स्वास्थ्य कैंप
लखनऊ(Lucknow)। MSG Foundation की तरफ से लगातार लोगों की मदद की जा रही है MSG Foundation द्वारा आज डी.आर. वी. इंटर कॉलेज कुकरैल पुल संजय गांधी पुरम में फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। और साथ ही बच्चों को उनकी ज़रूरत की वस्तुएं भी दी गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौलाना यासूब अब्बास मौजूद रहे।
बतौर अतिथि इस कार्यक्रम में रजनी पाण्डेय और चाट किंग की तरफ से हरदयाल मौर्या भी मौजूद रहे।
मेडिकल कैम्प का उद्घाटन मौलाना यासूब अब्बास ने किया।
मुफ्त स्वास्थ्य कैंप लगाने का मुख्य उद्देश्य है जो ग़रीब परिवार डॉ. की फीस न देने पाने की वजह से इलाज नहीं करा पाते या महंगी फीस और सुविधा न होने की वजह से डॉ. से सलाह नही ले पाते ऐसे परिवारों के लिए MSG Foundation के द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य कैम्प रविवार 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मौलाना यासूब अब्बास ने MSG FOUNDATION के काम की सराहना की, और कहा अल्लाह से दुआ है कि यह संस्था हमेशा ईमानदारी से लोगों की मदद करती रहे। वहीँ मौलाना ने लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया। और कोरोना जैसी महामारी में किस तरीके से इस बीमारी से बचा जाए उसके लिए लोगों को जागरूक किया।
वहीँ रजनी पाण्डेय ने MSG Foundation के द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की।
मौलाना यासूब अब्बास ने लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया।
इस मौके पर मौलाना यासूब अब्बास व रजनी पाण्डेय ने निदा रिज़वी, सज्जाद बाक़र, फरहाना आब्दी, फ़िरोज़ ज़ैदी, तन्वी रिज़वी, महविश फातिमा, रुबील आब्दी, आरिज़ मेंहदी, अली नजफ़, मोहम्मद जरी हसन, आरिफ़ मिर्ज़ा, अली नातिक़, शफ़ीक़ अहमद, ऊषा गोस्वामी, वर्षा दीक्षित,मोहम्मद अली तक़वी, अली अब्बास को सम्मानित किया।
एस जे इंटरप्राइजेज ने एमएसजी फाउंडेशन के कार्यक्रम में अपना योगदान दिया, साथ ही मैजेस्टिक बुक डिपो ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और असहाय लोगों की मदद की।
स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से डा. वसीम फातिमा सिद्दीक़ी, डा. खालिद खान, मोहम्मद इक़बाल और विमल पाण्डेय मौजूद रहीं।
इस कार्यक्रम में MSG Foundation की तरफ से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम में शारीरिक दूरी और कोविड नियमों का पालन करते हुए स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आए सभी लोगों का मोहम्मद सादिक आब्दी ने धन्यवाद किया।