एसडी कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति चुनाव में रजनीश अध्यक्ष व अर्चित उपाध्यक्ष निर्वाचित

0
98

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। एसडी कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति कार्यकारिणी के चुनाव आज कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर रजनीश चौहान, उपाध्यक्ष पद पर अर्चित अग्रवाल ने अपनी जीत का परचम लहराया। उपाध्यक्ष व एक सदस्य पद पर पर्ची से चुनाव परिणाम घोषित किया गया।
आज रेलवे कॉलोनी स्थित एसडी कन्या इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति कार्यकारिणी के चुनाव मुख्य चुनाव अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज हर्ष देश स्वामी व चुनाव पर्यवेक्षक कु.प्रतिमा, प्रधानाध्यापिका राजकीय हाई स्कूल सड़क दूधली की देखरेख में संपन्न कराये गये। चुनाव को निर्विध्न शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए तहसीलदार विपिन द्विवेदी विशेष अधिकारी के रूप में मौजूद रहे। आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 9 बजे मतदान आरंभ हुआ। मतदान को लेकर सुबह से ही विद्यालय परिसर मे गहमा-गहमी का माहौल बना था और दो गुटों के बीच चुनाव होने के कारण रोचक मुकाबला बना हुआ था। रजनीश चौहान व शंकर अरोड़ा गुट के उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिसमें आज 3 बजे तक 101 मतदाताओं में से 76 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 3 बजे मतगणना प्रारंभ हुयी। जो देर शाम तक चली। जिसमें रजनीश चौहान अध्यक्ष पद 38 वोट लेकर विजयी रहे, जबकि एसके चंदनानी को 34 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर मुकाबला पूरी तरह रोचक रहा। दोनों उम्मीदवारों को 34-34 वोट मिले। जिनका फैसला पर्ची के माध्यम से किया गया, जिसमें अर्चित अग्रवाल विजयी घोषित किए गए। प्रबंधक पद पर सुमन अरोड़ा 38 मत लेकर विजयी रही, जबकि उनके पुत्र शंकर अरोड़ा को 34 मत मिले। उपप्रबंधक पद पर राजीव कुमार शर्मा व वरूण शर्मा के बीच रोचक मुकाबला रहा। दोनों उम्मीदवारों को 35-35 वोट मिले, इस पर भी पर्ची से निर्णय हुआ, जिस पर राजीव शर्मा को विजयी घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पद पर ठा.सतीश सिंह 37 मत लेकर विजयी हुए। जबकि संदीप चौधरी को 35 वोट मिले। इनके अलावा सदस्य पद पर वरिष्ठता के आधार पर विक्रम आर्य को 38, विशाल जायसवाल को 36 व नितिन कुमार गोयल को 36 मिलने पर विजयी घोषित किया गया। इसके अलावा एक सदस्य पद पर 5 उम्मीदवारों को बराबर वोट मिले, जिसमें वीवी गौतम को 35, अनिता बंसल को 35, खैराती लाल को 35, अंकित सैनी को 35 व विशाल बतरा को 35 वोट मिले। इस पद पर भी पर्ची के माध्यम से चुनाव परिणाम घोषित किया गया, जिसमें अंकित सैनी विजयी घोषित किए गए। इस चुनाव में शंकर अरोड़ा गुट ने 5 पदो पर जीत हासिल कर अपना बहुमत प्राप्त कर लिया। चुनाव परिणाम की घोषणा के पश्चात सभी विजयी उम्मीदवारों का स्वागत किया गया।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here