अवधानाम संवाददाता
भलुअनी देवरिया (Bhaluani Deoria)। भलुअनी क्षेत्र के बरडीहा नथमल गांव में अपने ननिहाल में रह रहे थैलेसीमिया पीड़ित प्रिंस के बारे में जानने के बाद एक के बाद एक लोग मदद के लिये आगे आ रहे है ।
कुछ दिनों पहले प्रिंस के बारे में जानकारी होने के बाद स्वच्छ भलुअनी स्वस्थ भलुअनी “यूथ ब्रिगेड” के संस्थापक संरक्षक सन्तोष मद्धेशिया ने उसे गोद लेते हुये हर तीन महीने पर उसकी स्वास्थ्य रक्षा के लिये रक्तदान करने का संकल्प लिया और जिला ब्लड बैंक से समुचित सहयोग मिलने का प्रबंध भी किया । ब्लड बैंक द्वारा भी प्रिंस का ध्यान रखते हुये हर सम्भव सहयोग किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में “यूथ ब्रिगेड” के माध्यम से प्रिंस की थैलेसीमिया जैसी घातक बीमारी के बारे में जानने के बाद उपनगर भलुअनी के हॉस्पिटल रोड़ में स्थित ए एन पैथोलॉजी संचालक राजकुमार यादव ने भी प्रिन्स की मदद के लिये हाथ बढ़ाया है ।
उन्होनें सन्तोष मद्धेशिया से पीड़ित के बारे में पूरी जानकारी लेने के बाद हमेशा के लिये प्रिन्स की जांच अपने पैथोलॉजी में निशुल्क करने का निर्णय लिया है । उनके द्वारा पूर्व में यूथ ब्रिगेड के महत्वपूर्ण मिशन “रक्तदान जीवनदान” में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये सहयोग किया जा चुका है, उनके द्वारा यूथ ब्रिगेड के सैकड़ों रक्तवीर सदस्यों का निशुल्क ब्लड जांच किया गया था जिससे ब्लड ग्रुप की जानकारी होने की सुविधा मिलने से रक्तवीर सदस्यों को जरूरतमंदों को रक्तदान करने में सहूलियत मिलती है और अब उन्होनें प्रिन्स की मदद के लिये हाथ बढ़ाकर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है ।
उनके इस सराहनीय फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये प्रिन्स के परिजनों, यूथ ब्रिगेड के समस्त सदस्यों सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोंगों ने आभार व्यक्त किया है ।
Also read