राजेश सिंह को श्री लंका में मिलेगा विशेष सम्मान

0
438

अवधनामा संवाददाता

श्री लंका में होने वाले इंटरनेशनल एजुकेशन समिट फॉर क्वालिटी एजुकेशन में होंगे चीफ गेस्ट

लखनऊ: कुंवर ग्लोबल स्कूल के संस्थापक राजेश सिंह द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किये जा रहे प्रयासों की अब अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर सराहना होने लगी है” इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 28 जनवरी से 2 फरवरी 2023 में श्री लंका में होने वाले इंटरनेशनल एजुकेशन समिट फॉर क्वालिटी एजुकेशन में उन्हें बतौर चीफ गेस्ट इनवाइट किया गया है

श्री लंका सरकार द्वारा भेजे गए पत्र उन्होंने कहा की हाल ही में किये गए दो अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों जिसमे से एक कोलंबो में और दूसरा लखनऊ में हुआ था उसमे जिस तरह कुँवर ग्लोबल स्कूल ने भागीदारी निभाई वह काबिले तारीफ है श्रीलंका राजेश सिंह द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना करता है, जिसकी वजह यह भी है कि इन दोनों ही संम्मेलनों में बड़े पैमाने पर अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त व्यक्तियों ने भाग लिया था। प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से श्री लंका के सम्मानित शिक्षक शामिल थे ।
श्री लंका ने कहा कुंवर ग्लोबल स्कूल और दयाल ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यक्ष के रूप में आपने दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता के उत्थान के लिए समर्थन दिया है जिसकी प्रसंशा करते हैं विशेष रूप से आप 2030 में सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शिक्षकों की क्षमता निर्माण का जिस तरह से समर्थन कर रहे है वह प्रसंशनीय है

आप और आपके समर्पित कर्मचारी पिछले 10 वर्षों से हमारे देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आपके गतिशील नेतृत्व में एक उपयोगी संसाधन रहे हैं, चाहे वह शिक्षकों, छात्रों और गुणवत्ता मंडलों का प्रशिक्षण हो या किसी भी अन्य प्रकार का समर्थन।
श्रीलंका आपके समर्थन को देखकर खुश है और मुख्य अतिथि के रूप में गुणवत्ता शिक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय शिक्षा शिखर सम्मेलन के लिए इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर क्वालिटी एजुकेशन द्वारा दिए गए निमंत्रण का समर्थन करता है । श्रीलंका की मास मीडिया मंत्रालय ने इसकी सूचना भारत के प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी दिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here