अवधनामा संवाददाता
दर्जनभर जिलों में रह चुके है डीआईओएस
प्रयागराज। वरिष्ठ शिक्षाधिकारी राजेंद्र प्रताप ने प्रयागराज के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य का कार्यभार आज संभाल लिया है। चंदौली जिले के निवासी राजेंद्र प्रताप की शिक्षा दीक्षा वाराणसी के यूपी कॉलेज और प्रयागराज के कुलभास्कर आश्रम पीजी कॉलेज से एमएससी एजी हैं। राजेंद्र प्रताप पीईएस के 1995 बैच के वरिष्ठ शिक्षाधिकारी है। मृदुभाषी, सौम्य व्यवहार और ईमानदार छवि के वरिष्ठ अधिकारी राजेंद्र प्रताप की पहली पोस्टिंग आजमगढ़ में एसोसिएट डीआईओएस, फिर प्रभारी डीआईओएस और उसके बाद अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, बलिया , गाजीपुर, प्रयागराज सहित दो दर्जन से ज्यादा जिलों में डीआईओएस का कार्य कुशलतापूर्वक किया है। प्रयागराज में डीआईओएस, एडी बेसिक, डीडीआर, यूपी बोर्ड मुख्यालय में अपर सचिव प्रशासन और शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज में उप शिक्षा निदेशक अर्थ के पद पर कार्य किया है। राजेंद्र प्रताप की गणना प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा के वरिष्ठ अधिकारियों में की जाती है। वह इसके पहले भी डायट प्राचार्य के पद पर कुशलता पूर्वक कार्य कर चुके हैं। डायट प्राचार्य प्रयागराज बनाए जाने पर राजेन्द्र प्रताप को वरिष्ठ शिक्षाधिकारियों और शिक्षक नेता डॉ शैलेश कुमार पांडे , माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, विजय कुमार यादव , बेसिक शिक्षा के देवेन्द्र श्रीवास्तव, वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश सिंह, विनोद कुमार सिंह, जीजीआईसी की वरिष्ठ प्रवक्ता डा रेखा राम, दिनेश कुमार सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने बधाई दिया है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि नवनियुक्त डायट प्राचार्य राजेन्द्र प्रताप वरिष्ठ शिक्षाधिकारी के साथ ही लोगों की समस्याएं सुनकर उनकी मदद करने वाले है।