राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन मार्केट अवैध अतिक्रमण की चपेट में

0
254

अवधनामा संवाददाता

दुकानदारों ने अतिक्रमण से क्षुब्ध होकर किया धरना प्रदर्शन
डीएम-एसपी को ज्ञापन भेजकर स्थाई रूप से अतिक्रमण हटाने की उठायी मांग

ललितपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के मध्य निर्मित कराया गया राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन मार्केट इन दिनों अवैध रूप से पार्किंग एरिया से फुटपाथ तक कब्जा किये हुये लोगों से ग्रसित हैं। लम्बे समय से मार्केट के बाहर अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की मांग करते आ रहे दुकानदारों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने घण्टाघर मैदान पर एकत्र होकर प्रदर्शन कर दिया। प्रदर्शन के दौरान अवैध अतिक्रमण हटाये जाने की मांग को लेकर दुकानदारों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि राजर्षि पुरुषोत्तदास टण्डन मार्केट में लाखों रुपये लगाकर दुकानें खरीदी थीं। जो नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत आती है। बताया कि उक्त मार्केट में दो फल दुकानदारों ने बहुत ही बड़े स्तर पर मार्केट की पार्किंग पर पूर्ण रूप से अवैध कब्जा रखा है, जिससे तीन मंजिल के हर मंजिल पर 14-14 दुकान है जिनका किराया नगर पालिका परिषद द्वारा लिया जाता। बताया कि मार्केट में स्थित समस्त दुकानदार उक्त अवैध कब्जे के कारण काफी परेशान है। उक्त अवैध कब्जेदारों से कुछ कहने पर लडऩे झगडने व मारने को तैयार हो जाते है और पार्किंग स्थल पर कोई भी गाड़ी या वाहन खड़ा नहीं हो पाता है जिसकी वजह से दुर्घटना हो सकती है और ट्राफिक अवरूध हो जाता है। पीडि़त दुकानदारों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को बताया कि उक्त लोगों की कई बार शिकायत की गयी परन्तु आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गयी। जब भी अतिक्रमण हटाया जाता है तो उक्त लोग दो घण्टे पश्चात पुन: अतिक्रमण कर लेते हैं और स्थित जैसी की तैसी बनी रहती है। पीडि़त दुकानदारों ने उक्त अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग उठायी है। प्रदर्शन करते समय बलराम सिन्धी, प्रदीप साहू, राज साहू, अमन साहू, आकाश साहू, आदर्श खत्री, अशोक कुमार जैन, गोविन्ददास राजपूत, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here