अवधनामा संवाददाता
विधायक राजीव गुम्बर ने पूर्ववर्ती सरकारों पर अनदेखी के लगाये आरोप
सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुम्बर ने ज़िला अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सुविधाओं, स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्याे को तेजी से कराने, नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना, मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की मांग की।
विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जबसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तबसे प्रदेश विकास की राह पर चल पड़ा है। 2017 से पहले पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अराजकता और गुंडागर्दी का बोलबाला था। अपराधियो, माफियाओं और बलात्कारियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त था, बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ होती थी परन्तु जैसे ही 2017 में भाजपा सरकार बनी पहले एन्टी रोमियो स्क्वाड बना कर इस तरह के अपराधियों पर अंकुश लगाया गया और आज सभी अपराधी जेल में हैं। आपराधिक लोगों में कानून का भय बना है जिसके कारण प्रदेश का औद्योगिक विकास हो रहा है। बिना किसी भेदभाव के पूरे प्रदेश में बिजली आपूर्ति की जाती है, सरकारी योजनाओं में बिना किसी भेदभाव के सबको लाभ दिया जा रहा है गरीबो को मुफ्त राशन, आवास, मुफ्त गैस कनेक्शन सहित सभी लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ मिल रहे हैं।
विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में जनपद सहारनपुर में सड़कों का बुरा हाल था निकटवर्ती जनपदों में जाने के लिए गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ती थी परन्तु आज पूरे प्रदेश में या पड़ोसी राज्यो में कही भी जाना हो तो चारो ओर हाईवे का जाल नज़र आता है। सहारनपुर से संबंधित मुद्दों को उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बने जो उद्योग प्रदेश से पलायन कर गए थे आज प्रदेश में बने वातावरण के कारण वापिस आ रहे हैं ऐसे में सहारनपुर में एक नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जाए। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी स्मार्ट योजना की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत चल रहे कार्याे को तेजी से पूरा कराया जाए। ज़िला अस्पताल में फैली अव्यस्थाओ को दुरुस्त कराया जाए और बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हो साथ ही पिलखनी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज को ऐइम्स का दर्जा दिलाये जाने की मांग उंन्होने रखी। सहारनपुर में राजकीय विश्विद्यालय की स्थापना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया।