अवधनामा संवाददाता
जल्द होगा धौर्रा, जाखलौन स्टेशन पर मेल एवं पैसीजर ट्रेनों का ठहराव
पूर्व प्रधान धौर्रा व क्षेत्रवासियों की मांग का सांसद ने लिया संज्ञान, रेलवे उच्चाधिकारियों को भेजा पत्र
ललितपुर। कोरोना काल से धौर्रा सहित जाखलौन स्टेशन पर बंद हुयीं मेल एवं पैसीजर ट्रेनों के पुन: ठहराव के लिए पूर्व ग्राम प्रधान धौर्रा रामेश्वर प्रसाद मिश्रा के समर्थन में ग्रामीणों ने पूरे धौर्रा नगर में जुलूस निकाला था। वहीं उन्हौनें पुलिस अधीक्षक के माध्यम से रेलमंत्री भारत सरकार, महाप्रबंधक प्रयागराज उत्तर मध्य रेलवे, क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक झांसी मंडल, जिलाधिकारी, रेलवे स्टेशन प्रबंधक धौर्रा को एक ज्ञापन सौंपा था। तो वहीं उन्हौनें मंडल रेल प्रबंधक झांसी, अपर मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा था। जिसका संज्ञान लेने हुये क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा ने एक पत्र देवेन्द्र कुमार प्रमुुख कार्यकारी निदेशक/कोचिंग रेलवे बोर्ड नई दिल्ली को एक पत्र भेजा है। जिसमेे उन्हौनें धौर्रा व जाखलौन सहित बबीना, तालबेहट, ललितपुर रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के पूर्व की भांति मेल एवं पैसीजर ट्रेनों के ठहराव की मंाग प्रबलता से उठायी है। अब उम्मीद जाग उठी है। जल्द ही सभी स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव हो सकेगा। तो वहीं उन्होनें एक ज्ञापन नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ सदर उप जिलाधिकारी को सौंपा है। इस दौरान उन्हौनें बताया कि छात्र छात्राओं को आवागमन में बहुत दिक्कतें उठानी पडतीं हैं, साथ ही व्यापारियों, आमजन को ट्रेनों के ठहराव न होने से उनके सारे कामकाज बाधित हो रहे है। यदि ट्रेनो का ठहराव होने लगेगा, तो क्षेत्र का रूका विकास दोबारा पटरी पर आ सकेगा।
फोटो-पी3 कैप्सन- एसडीएम को पत्र सौंपते पूर्व प्रधान धौर्रा रामेशवर प्रसाद मिश्रा व क्षेत्रवासी