आठ सूत्रीय समस्याओं का जल्द निराकरण कराने की उठायी मांग

0
86

अवधनामा संवाददाता

विधायक प्रतिनिधि स्नातक विजय सिंह यादव ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

ललितपुर। जिले की प्रमुख समस्याओं को लेकर विधायक प्रतिनिधि स्नातक विजय सिंह यादव ने एक ज्ञापन दिशा की कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा को सौंपा है। ज्ञापन में आठ सूत्रीय समस्याओं को लेकर बताया कि अतिवृष्टि से बर्बाद हुई जनपद में फसलों का 50 प्रतिशत नुकसान के हिसाब से किसानों को अभिलंब मुआवजा दिया जाए। जिले में बिजली समस्या का समाधान कराया जाए बिजली कर्मचारियों की मांगों को माना जाए जिससे समस्या का समाधान हो सके। पेयजल की समस्या को दूर किया जाए नेहरू नगर में पेयजल की गर्मी के मौसम में विकराल समस्या उत्पन्न हो जाती है टंकी का निर्माण समय से पूरा ना हो पाने के कारण पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाएगा अत: आपसे निवेदन है कि 1 अप्रैल से 30 जून तक शुद्ध पेयजल टैंकरों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए। नेहरू नगर बाईपास सड़क दयनीय स्थिति में है कृपया इसको टू लेन सड़क सीसी बनवाया जाए। जनपद में कुटीर उद्योग ले चुकी कच्ची शराब की बिक्री बंद कराई जाए। बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन में लगे शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया जाए। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार 2009 की धारा 12 (1) ग के अंतर्गत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं का शेष भुगतान पूर्व से संचालित बैंक खातों में कराया जाए। धौर्रा रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस महामना एक्सप्रेस को ठहराव दिया जाए व इटारसी झॉसी पैसीन्जर को पूर्व की भाति चलाया जाये। जिससे कई गांव के लोगों को आवागमन में आसानी हो सके। उक्त समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग उठायी गयी।
फोटो-पी2

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here