Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiअपने दिलों में अदालत का जज़्बा बढ़ाएं ताकि आदिल इमाम अपनी अद्ल...

अपने दिलों में अदालत का जज़्बा बढ़ाएं ताकि आदिल इमाम अपनी अद्ल की हुकूमत  क़ायम  कर पाएं – मौलाना अली अब्बास खान

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी जामा मस्जिद इमामिया में जुम्मतुल विदा पर मजलूमों की हिमायत और जालिमों की मज़म्मत में हुआ एहतेजाज मनाया गया यौमुल क़ुद्स
बाराबंकी । जुम्मतुलविदा के मौके पर यौमुल कुद्स व यौमुल इस्लाम के उनवान से इंसानियत के दुश्मनों के ख़िलाफ बाराबंकी के हक़ पसन्द इंसानों ने किया एहतेजाज। अमरीका और इजराईल  के खिलाफ  लगाए  जोरदार नारे  एक से बढ़कर एक ज़लील  अमरीका और इजराईल के बीच मौलाना अली अब्बास खान साहब ने कहा मस्जिद में एहतेजाज सिद्दीका ताहेरा  फातिमा ज़हरा की सुन्नत है।
मौलाना अली अब्बास ने आगे कहा हम मस्जिद में एहतेजाज कर के ये बताना चाहते हैं कि हम कल भी ज़ालिम के ख़िलाफ थे आज भी है और कल भी रहेंगे। क़ुरआन अदालत का बेहतरीन ज़रीया है इसको अमल में लाएं । आदलाना निज़ाम बनाएं ताकि आदलाना हुकूमत क़ायम  हो पाये । अपने दिलों में भी अदालत का जज़्बा बढ़ाएं ताकि आदिल इमाम अपनी अद्ल की हुकूमत  क़ायम  कर पाएं ।
मौलाना सैयदुल हसन साहब ने कहा मज़लूम की हिमायत और ज़ालिम की मज़म्मत ही शीयत की पहचान है । ग़ासिब  की ज़मीन  नहीं होती चोर  चोर ही रहता  है मालिक नहीं होता । मज़लूमों की हिमायत और ज़ालिम की मज़म्मत में उठी हमारी आवाज़ दुश्मनों के दिलों को दहला देती है ।
मौलाना सैयद मोहम्मद इब्नेअब्बास  साहब ने कहा कर्बला के इंकलाब की किरन का नाम है मज़लूमों की हिमायत और ज़ालिम के ख़िलाफ एहतेजाज ।इमाम ए खुमैनी की कोशिश  आज रंग लाई है अन करीब  इजराईल का खात्मा तय है।
बैतुल मुकद्दस आजाद होने में अब देर नहीं ।इमाम ए जुमा मोहम्मद रज़ा  ने भी इजहार ए ख़याल पेश किया ।करबला सिविल लाइंस के पेश इमाम मौलाना हिलाल  अब्बास  और मौलाना अब्बास मेहदी “सदफ़” के साथ मज़हर आब्दी व सैकड़ों की तादात  में नमाज़ी मौजूद  रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular