Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurवर्षा जल संरक्षण को अनिवार्य रुप से लागू कराया जाए : जिलाधिकारी

वर्षा जल संरक्षण को अनिवार्य रुप से लागू कराया जाए : जिलाधिकारी

अवधनामा संवाददाता

वर्षा के पानी को रोकने हेतु ग्रामों में तालाबों का जीर्णाद्धार कराने के निर्देश
अटल भूजल योजनान्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराएं

ललितपुर। अटल भूजल योजनांतर्गत, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई की बैठक जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थाओं एवं अद्र्धसरकारी कार्यालयों, प्राईवेट हॉस्पिटल आदि में प्राथमिकता के आधार पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाये जायें ताकि वर्षा जल को संरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संरक्षण हेतु ग्रामों में तालाबों का जीर्णाद्धार कराया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि अटल भूजल योजनान्तर्गत निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराया जाए। जिलाधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी, तालबेहट को निर्देशित किया गया कि अटल जल इंसेटिव मद तथा ग्राम निधि/मनरेगा आदि योजना से कन्वर्जन करते हुए ग्राम पचायतों में जल संरक्षण एवं संवर्धन की कार्ययोजना अतिशीघ्र प्रस्तुत करें जिससे कि वाटर सिक्योरिटी प्लान में इंसेंटिव की कार्ययोजना भी अपडेट की जा सके। सामाजिक वानिकी प्रभाग द्वारा अटल जल मद से प्रस्तावित 48 कार्यों में से 17 कार्य पूर्ण कर लिये गए हैं, जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अवशेष कार्यों को पूर्ण कराते हुए अवशेष व्यय भुगतान हेतु प्रेषित करें। सिंचाई विभाग राजघाट निर्माण खण्ड द्वारा अटल जल मद से प्रस्तावित तालाब जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उपस्थित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बैठक में राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, लखनऊ के सहायक अभियंता आदित्य पाण्डेय द्वारा परियोजना के विभिन्न अवयवों/गाइडलाइन का प्रस्तुतीकरण आनलाइन किया गया तथा सीनियर फिजियोलोजिस्ट आकाशदीप द्वारा विस्तार से रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया। नोडल अधिकारी, अटल भूजल योजना द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम्य विकास विभाग द्वारा अटल जल मद से प्रस्तावित 91 कार्यों में से 80 कार्य पूर्ण कर लिए गये है, साथ ही 13 चैकडेम में से 09 चैकडेम पूर्ण करा लिये गए हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, उपायुक्त मनरेगा रविन्द्रवीर यादव, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई नैयर आलम, अटल भूजल के नोडल अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी परवेज खान, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular