नगीना – पिछले तीन दिनों से मैदानी व पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने बेसहारा लोगों को ठंड से राहत दिलाने को लेकर पहले बने रैन बसेरों को सुरक्षित स्थानों में बदलना शुरू कर दिया है। रविवार की सुबह से ही रेन बसेरों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने का कार्यक्रम बड़ी तेजी से शुरू किया गया जिसमें शाम की बढ़ती ठंड होने से पहले ही सभी रेन बसेरों को एक सुरक्षित जगहों जैसे वर्षों से खाली पड़ी बिल्डिंगों में शिफ्ट कर दिया गया जहाँ पर उन्होंने लोगों के ठहरने पुख्ता इंतजाम किए जिनमें आधा दर्जन से अधिक बेडनुमा तकत डाले गए उसके साथ एक एक मोटा कम्बल और एक एक तकिया सहित इलेक्ट्रॉनिक रूम हीटर मशीन रखी गई इस मौके पर रेन बसेरा की देखरेख कर रहे बाबू मोह. असलम, अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना, इफ़्तेख़ार जैदी, सफ़ाई निरीक्षक एवं ख़ाद्य निरीक्षक धीरज राय वर्मा, रोहित कुमार सहित वार्ड सभासद रामकुमार यादव आदि नगर पालिका स्टाफ़ मौजूद रहा।
रेन बसेरो को सुरक्षित स्थानों पर किया शिफ्ट!
Also read