बरसात ने खोली नगर प्रशासन की पोल जलजमाव ने लोगों बढ़ायी मुसीबत

0
132

 

 

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया,आज़मगढ़। बरसात ने खोली नगर प्रशासन की पोल, चारों तरफ हुआ जलजमाव ,लोगों की बढ़ी मुसीबत। बता दें कि नगर पंचायत में जहां स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान चलाकर नगर को साफ सुथरा रखने का दावा किया गया। वहीं नगर प्रशासन की पोल पहली बरसात ने ही खोल कर रख दी।नगर में चारों तरफ भारी जलजमाव है जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय दुकानदार भी जलजमाव व इन।दें तथा दूषित पानी के जलजमाव से जूझ रहे हैं। नगर पंचायत में सबसे बड़ी समस्या जल निकासी की है। जिसका अभी तक संपूर्ण निस्तारण नहीं कराया गया। जिसकी वजह से हल्की बरसात में ही प्रशासन की पोल खुल जाती है। वहीं सड़कों पर लबालब पानी जमा हो जाता है। स्थानीय लोगों के साथ ही विद्यालय जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। नगर के सबसे ज्यादा जलजमाव वाले लोहिया नगर वार्ड में लोग घुटने भर पानी में सफर करते हैं। जहां जलजमाव की समस्या सबसे बड़ी समस्या है ।जबकि इसी वार्ड में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कस्तूरबा विद्यालय, बीआरसी तथा कमपोजिट विद्यालय के साथ ही सबसे अधिक खाताधारकों वाला बैंक यूनियन बैंक भी है जो जलजमाव की समस्या से बराबर जूझता रहता हैं।इसी प्रकार नगर के बुधहनिया रोड सहित अन्य मोहल्लों की स्थिति है।वार्ड नं एक अम्बेडकर नगर डॉक्टर बदरुद्दीन के हास्पिटल से शान्ति चौक तक घुटने भर पानी से होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि पूरी तरह जल जमाव से ग्राहकों का आना मुश्किल सा हो गया है। ग्राहक ना आने से दुकानदारों को भुखमरी का शिकार होना पड़ रहा है। नगर कर्मचारियों की लापरवाही से नालों की साफ-सफाई सही ढंग से नहीं की जाती है जिसकी वजह से नालों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है। स्थानीय निवासी लालजी सिंह व साहित्यकार डा0 राजाराम सिंह ने बताया कि निषाद बस्ती तथा दलित बस्तियों में कभी भी नालों की सफाई नहीं की जाती है। जिसकी वजह से बराबर जलजमाव होता रहता है। इसकी शिकायत हम लोगों ने उप जिलाधिकारी तथा जिलाधिकारी से कई बार की।मेरे ही दरवाजे के सामने मेरी जमीन में नगर का गंदा पानी जमा होता है। जिससे मच्छरों के प्रकोप के साथ ही गंदगी से जीना दुश्वार हो जाता है। अतिक्रमण हटाने की लिए कई बार शिकायत की गई लेकिन अभी तक नाले से अतिक्रमण नहीं हटाया गया ।और ना ही नाले की साफ सफाई की गई। जिसकी वजह से नगर पंचायत में हल्की बरसात में भी भारी जल जमाव होता है।, नगर का कोई भी कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं देता। इस समस्या के संदर्भ में बात करने के लिए जब अधिशासी अधिकारी को फोन लगाया गया उनका फोन स्विच ऑफ रहा। इस संबंध में नगर के राहुल मिश्रा, डॉ0 राजाराम सिंह ,छांगुर जायसवाल, राधेश्याम गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, आनंद जायसवाल, जयप्रकाश विश्वकर्मा, डा0 बदरुद्दीन, मिश्रीलाल गौतम आदि ने शासन प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था किया जाए नहीं तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here