रेलवे चलाएगा लखनऊ-अहमदाबाद स्पेशल समेत गुजरात की तीन ट्रेनें

0
100

Railways will run three trains of Gujarat including Lucknow-Ahmedabad Special

लखनऊ ।(Lucknow) रेलवे लखनऊ अहमदाबाद सहित गुजरात की तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इससे गुजरात (Gujarat ) के अहमदाबाद (Ahmedabad ) व सूरत (Surat) सहित कई शहरों को जाने वाले यात्रियों को लंबी वेटिंग से राहत मिलेगी। ट्रेन 09409 स्पेशल 15 अप्रैल (April) से प्रत्येक गुरुवार व शनिवार को अहमदाबाद (Ahmedabad ) से सुबह 9:50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 11:15 बजे लखनऊ होते हुए शाम 4:55 बजे गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचेगी। वापसी में 09410 स्पेशल 17 अप्रैल से  प्रत्येक सोमवार व शनिवार को गोरखपुर (Gorakhpur) से सुबह पांच बजे चलकर लखनऊ (Lucknow) से 10:45 बजे होते हुए अगले दिन सुबह 11 बजे अहमदाबाद (Ahmedabad ) पहुंचेगी।

इसी तरह 09411 स्पेशल 12 अप्रैल से प्रत्येक सोमवार को सुबह 9:50 बजे अहमदाबाद से चलकर अगले दिन सुबह 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 09412 स्पेशल 13 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार रात 10:55 बजे लखनऊ (Lucknow) जंक्शन से रवाना होकर अगले दिन रात एक बेज अहमदाबाद पहुंचेगी।

वहीं 09059 स्पेशल 16 अप्रैल (April) से प्रत्येक शुक्रवार सूरत (Surat)  से सुबह 7:35 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1:40 बजे लखनऊ (Lucknow) होकर सुबह 4:30 बजे मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) पहुंचेगी। वापसी में 09060 स्पेशल 18 अप्रैल से प्रत्येक रविवार रात 8:10 बजे मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) से चलकर अगले दिन सुबह 11:05 बजे लखनऊ (Lucknow) होते हुए तीसरे दिन शाम पांच बजे सूरत (Surat)  पहुंचेगी।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here