अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। प्रयागराज से अम्बेड़कर नगर जा रही ट्रेन ललितपुर से होकर भोपाल की ओर जाखलौन-धौर्रा रेलवे स्टेशन के मध्य पहुंची ही थी कि तभी ट्रेन का पेंटो टूट जाने के कारण ललितपुर- भोपाल अप रेल लाइन पूरी तरह से ठप हो गयी। इसके चलते यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। वहीं दूसरी ओर ललितपुर से भोपाल की ओर जाने वाली करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब सात घण्टे देरी से रवाना हुयीं। बताया जा रहा है कि प्रयागराज से चलकर अम्बेड़कर नगर की ओर जा रही गाड़ी संख्या 14116 रात करीब डेढ़ बजे जैसे ही जाखलौन-धौर्रा रेलवे राजमार्ग पहुंची कि तभी गाड़ी का पेंटो टूट गया। इसके चलते ट्रेन मौके पर ही रूक गयी। ट्रेन में पेंटों टूट जाने के कारण ललितपुर- भोपाल रेल राजमार्ग बाधित हो गया। आनन-फानन में रेलवे इंजीनियरों की टीम ने मौके पर पहुंच कर घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद पेेंटो को ठीक किया, तब कहीं जाकर रेल मार्ग सुचारू हो सका। बताया जा रहा है कि ललितपुर से होकर भोपाल की ओर जाने वाली मालवा एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस सदन, इन्दौर-पटना एक्सप्रेस, तुलसी एक्सप्रेस और सचखण्ड जैसी गाडिय़ां करीब सात घण्टे देरी से चली। इन ट्रेनों को झांसी के अलावा से ललितपुर की ओर बबीना, बसई इत्यादि स्टेशनों पर ही हाल्ट कर दिया गया था।