अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। संरक्षा विभाग प्रयागराज मण्डल द्वारा अपने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे दिन आज दिनांक 16 जून 2022 को प्रयागराज जंक्शन प्लेटफार्म स 06 के सामने आर्ट / आरमे साइडिंग में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया| इस दौरान सिविल डिफेंस, दुर्घटना राहत गाड़ी एवं दुर्घटना राहत मेडिकल यान कर्मियों के साथ मिलकर रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों द्वारा ट्रेन के अवपथन के दौरान यात्रियों बचाव प्रक्रिया पर मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। इस अभ्यास में एक स्थल को चुन कर उसे दुर्घटना स्थल के रुप में विकसित किया जाता है । इस अभ्यास के क्रम में एक काल्पनिक डिब्बे के अवपथन कि वास्तविक दुर्घटना के समान दृश्य बनाया गया। यह मॉक ड्रिल गृह मंत्रालय के निर्देशो के अनुक्रम में किया गया ।
इस अभ्यास के दौरान वास्तविक दुर्घटना के दौरान बरती जाने वाली सारी सावधानियों के साथ-साथ राहत एवं बचाव कार्यों को किया गया है। इस दौरान रेल प्रशासन एवं सिविल डिफेन्स की टीम द्वारा मिलकर डिब्बे में फंसे हुए लोगों को निकालने के क्रम में सर्वप्रथम सभी उपकरणों को यथोचित स्थान पर ले जाकर रखने एवं समुचित व्यवस्था को बनाकर सबसे पहले डिब्बे की खिड़कियों को काटकर फंसे हुए यात्रियों को निकालने का प्रयास किया जाता है, इस दौरान विभिन्न तकनीक का भी प्रयोग किया गया है। उसके बाद दुर्घटना के दौरान दुर्घटनाग्रस्त डिब्बे का दरवाजा न खुल पाने की स्थिति में खिड़की एवं उसके बगल के स्थान को काटकर उसमें से यात्रियों को निकालने का भी अभ्यास इस दौरान किया गया । इस अभ्यास के दौरान इस बात का समुचित ध्यान रखा जाता है कि विभिन्न कार्यरत विभागों के मध्य संचार नियमित बना रहे और दुर्घटना स्थल पर कार्य कर रहे विभिन्न विभागों की टीमों द्वारा एकजुट होकर कार्य करना भी इस अभ्यास के दौरान सुनिश्चित किया जाता है।इस अभ्यास के दौरान सभी संरक्षा सावधानियों का ध्यान रखा जाता है।
इस अवसर पर सहायक संरक्षा अधिकारी सिरत फ़ातिमा,सहायक मण्डल यांत्रिक इंजिनियर , सुबेदारगंज के प्रशिक्षक रवि कुमार श्रीवास एवं राज कुमार सहित रेलावे सुरक्षा बल एवं अन्य विभागों के कर्मचारीगण इस अभ्यास के दौरान उपस्थित रहे|