रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे के ई- टिकट के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

0
112

 

अवधनामा संवाददाता

ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले 12 लोगों पर मण्डल में की गयी कार्यवाही

प्रयागराज :  उत्तर मध्य रेलवे ,प्रयागराज मण्डल अपने सम्मानित रेल यात्रियों कि बेहतर सुविधा और निर्बाध यात्रा प्रदान कराने के लिए कटिबद्ध है | इसी उद्देश्य के दृष्टिगत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशनों पर  विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन चलाये जाते रहते हैं |
उपरोक्त उद्देश्य के दृष्टिगत ,रेल प्रशासन ई- टिकट का अवैध रूप से कारोबार करने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार स्टेशनों पर  चेकिंग अभियान चला रहा है इसी क्रम में प्रयागराज मंडल में अप्रैल 2022 से अब तक 12 लोगों को ई- टिकट का अवैध कारोबार करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया ।
इसी क्रम में दिनांक 23 जून 2022 को प्रयागराज मंडल के रेलवे सुरक्षा बल नियंत्रण कक्ष से प्राप्त कुछ संदिग्ध यूजर आईडी की जांच के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दादरी तथा डिटेक्टिव विंग अलीगढ़ की टीमों ने नोएडा के सेक्ट -2 में छापेमारी की, जिसमें एक व्यक्ति को ई- टिकट का अवैध कारोबार करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मिथुन कुमार पुत्र मिथलेश सिंह उम्र 30 वर्ष ,अभियुक्त ने बताया कि वह दीपक विहार खोडा कॉलोनी मनकपुर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का निवासी है |
उक्त व्यक्ति के पास से भविष्य की यात्रा के 14 टिकट कीमत 17225.20 रुपए तथा भूतकाल की यात्रा के 54 टिकट कीमत 7,770,1/- रुपए बरामद हुए, अभियुक्त की दुकान से छापेमारी के दौरान मौके से संबंधित सामान को जप्त किया गया |
अभियुक्त के पास से  निम्न 17 पर्सनल यूजर आई.डी.बरामद हुयी जिसके माध्यम से ई-टिकट बनाकर वह यात्रियों को वास्तविक मूल्य से अधिक रूपये लेकर बेचता था |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here