अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज । रेलवे बोर्ड के सदस्य कर्षण एवं रोलिंग स्टॉक डी.सी शर्मा का प्रयागराज आगमन हुआ। इस अवसर पर सदस्य कर्षण एवं रोलिंग स्टॉक डी.सी शर्मा ने उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में जोनल अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उत्तर मध्य रेलवे के चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने अत्यंत यातायात सघनता के बावजूद संरक्षा के साथ यातायात परिचालन हेतु उत्तर मध्य रेलवे को बधाई दी तथा माल ढुलाई में वृद्धि एवं यात्री सुविधाओं में हुए अच्छे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही साथ उन्होंने चल रहे विकास कार्यो को तीव्र गति से पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने उत्तर मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों को ऊर्जा दक्षता हेतु नेट जीरो स्टेशन बनाने हेतु एक्शन प्लान बनाने के लिए सुझाव दिए। श्री डी.सी शर्मा ने सौर ऊर्जा उत्पादन की संभावनाओं के शत प्रतिशत दोहन के लिए भी एक कार्य योजना बनाकर समयबद्ध तरीके से उसे पूर्ण करने हेतु भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार सहित सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।