रेलिंग विहीन पुलिया दे रही हादसे को न्योता, मौन बैठे जिम्मेदार

0
122
अवधनामा संवाददाता
मसौली बाराबंकी। शारदा सहायक बिन्दौरा डबल नहर पर मसूदामऊ से सत्यनपुरवा को जोड़ने वाले रेलिंग विहिन पुलिया के समीप जानलेवा गड्ढा हो जाने से आवागमन बाधित हो गया है। जिससे कभी भी बडा हादसा हो सकता है। परन्तु जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी मूकदर्शक बने हुए है।
बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शारदा सहायक डबल नहर  के निकट मसूदामऊ से सत्यनपुरवा को जोड़ने वाला रेलिंग विहिन पुलिया के समीप सड़क की तरफ काफी बड़ा गड्ढा हो गया है है। जिससे आवागमन बन्द हो गया है। जो कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकता है क्योंकि एक मीटर चौड़े डबल नहर पर बने रेलिंग विहीन पुल मोटरसाइकिल आदि मुड़ नही सकती हैं जिससे बड़ा हादसा होने की आंशका बना हुआ है। इस जानलेवा गड्ढे को बन्द करने में लोक निर्माण विभाग एवं नहर विभाग अनजान बना हुआ है। जिन्हें शायद किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here