25 गोदाम व दुकानों पर छापे, सात दुकानदारों पर 13 हजार जुर्माना

0
123

अवधनामा संवाददाता

 

नगर निगम ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान किया तेज

सहारनपुर। सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। बुधवार को निगम अधिकारियों ने प्रवर्तन दल के साथ शहर में 9 होलसेलरों सहित करीब 25 गोदामों व दुकानों पर छापे मारे। सात दुकानों से सात किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया गया और 13000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम ने प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में जामा मस्जिद, सब्जी मण्डी व हलवाई हट्टा क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाते हुए 25 गोदामों व दुकानों पर छापे मारे। इस दौरान 9 होल सेलरों के गोदामों की भी छानबीन की गयी। सब्जी मण्डी में भी सब्जी व फल विक्रेताओं की जांच की गयी। हलवाई हट्टे की तीन दुकानों सहित कुल सात दुकानों पर करीब सात किलो सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद किया गया। इन दुकानदारों पर 13000 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि वे किसी भी कीमत पर सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग या बिक्री न करें, सरकार द्वारा इसे पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि इसके बाद भी कोई दुकानदार इनका प्रयोग करते या बिक्री करते पाया जायेगा तो उसके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक सोम कुमार, प्रकाश व राजबीर के अलावा प्रवर्तन दल के प्यार सिंह, शिवकुमार, पवन व प्रदीप आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here