गोदाम और 20 दुकानों पर छापे, 14 हजार जुर्माना

0
162

 

अवधनामा संवाददाता

दिल्ली रोड के एक गोदाम से जब्त किये गए प्रतिबंधित प्लास्टिक के चार कार्टून

सहारनपुर। सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ नगर निगम का अभियान सोमवार को भी जारी रहा। प्रवर्तन दल और निगम अधिकारियों ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग के साथ दिल्ली रोड पर एक गोदाम के अलावा करीब 20 दुकानों पर छापे मारे। गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद होने पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। अन्य चार दुकानों को प्रतिबंधित पॉलीथिन में सामान विक्रय करने पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण विभाग व प्रवर्तन दल की टीम ने सोमवार को दिल्ली रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक गोदाम पर छापा मारा और चार कार्टूनों में भरे प्लास्टिक गिलास व चम्मच आदि बरामद कर उन्हें जब्त कर लिया और दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अलावा दिल्ली रोड की ही करीब बीस और दुकानों पर छापा मारा गया। सब्जी और फल वाले चार दुकानदारों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन में सामान बेचने पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कर्नल नेगी ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में यदि दोबारा प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करते या संग्रहण करते पाया गया तो और अधिक सख्त कार्रवाई की जायेगी।
प्रवर्तन दल प्रभारी ने सब्जी मण्डी व आस पास के दुकानदारों को सड़क पर सामान न फैलाने की भी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सड़क पर यदि सामान पाया गया तो उसे जब्त कर भारी जुर्माना लगाया जायेगा। कार्रवाई के दौरान प्रदूषण नियंत्रण विभाग के प्रमोद थपलियाल, सफाई निरीक्षक आशीष, प्रवर्तन दल के नरेश चंद, शिवकुमार, नवाबुद्दीन व प्रदीप आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here