खाद दुकानों पर छापेमारी, 3 लाइसेंस निलंबित, 6 को नोटिस

0
82

 

Raid on fertilizer shops, 3 licenses suspended, notice to 6

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी (Barabanki)। उर्वरकों की गुणवत्ता एवं अधिक दर पर बिक्री की जांच हेतु उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कृषि एवं सहकारिता विभाग की तहसील वार गठित टीमों द्वारा 77 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापे डाले गए। 11 उर्वरक के नमूने ग्रहित किए गए, तीन उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित तथा छह उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। तहसील नवाबगंज में उप कृषि निदेशक बाराबंकी द्वारा 15 छापे डाले गए, दो उर्वरक नमूना ग्रहण किया गया। तहसील फतेहपुर में जिला कृषि अधिकारी द्वारा कुल 21 प्रतिष्ठानों पर छापे डाले गए, पांच नमूने गृहित किए गए तथा अभिलेख अपूर्ण पाए जाने तथा स्टाक में भिन्नता पाए जाने व दुकान बंद पाए जाने पर 3 उर्वरक विक्रेता मेसर्स जायसवाल खाद भंडार टिकैतगंज, शिव खाद भंडार बाबागंज एवं जय मां वैष्णो खाद भंडार बड्डूपुर का उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया तथा दो विक्रेता में मेसर्स यादव खाद भंडार बाबागंज एवं शिव खाद भंडार बड्डूपुर को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया। तहसील हैदरगढ़ में जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा कुल 8 छापे डाले गए, तीन विक्रेता में मेसर्स रमन कृषि सेवा केंद्र त्रिवेदीगंज, आशुतोष उर्वरक हैदरगढ़ एवं किसान बीज भंडार हैदरगढ़ का प्रतिष्ठान बंद पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। तहसील सिरौलीगौसपुर में भूमि संरक्षण अधिकारी कुर्सी द्वारा कुल 12 छापे डाले गए, एक नमूना ग्रहित किया गया, एक विक्रेता कृष्णा खाद भंडार महमूदाबाद का प्रतिष्ठान बंद पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई। तहसील रामसनेहीघाट में भूमि संरक्षण अधिकारी गोमती द्वारा 13 बिक्री केंद्रों पर छापा डाला गया, तहसील रामनगर में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी नवाबगंज द्वारा 8 छापे डाले गए, तीन नमूना ग्रहित किया गया। जिला कृषि अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने प्रतिष्ठान पर रेट/स्टॉक बोर्ड अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें तथा पीओएस मशीन से ही निर्धारित दर पर उर्वरक की बिक्री कृषकों के भूमि अभिलेख फसल की आवश्यकता के अनुरूप बिना किसी टैगिंग के करें तथा अभिलेख अद्यतन पूर्ण रखें, जिस पर कृषक के हस्ताक्षर भी कराया जाए साथ ही कृषक भाइयों से अनुरोध किया गया कि उर्वरक क्रय करने के लिए अपना आधार कार्ड अवश्य ले जाएं तथा पीओएस मशीन से ही उर्वरक प्राप्त करें। यदि कोई विक्रेता निर्धारित दर से उर्वरक की बिक्री करे तो उसकी शिकायत नियंत्रण कक्ष में कई जा सकती है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here