राहुल ने कहा- पुल बनाइए दीवार नहीं ‘प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?’

0
118

नई दिल्ली: (New Delhi)  नए कृषि कानूनों को लेकर देश की राजधानी में दो माह से किसान आंदोलन जारी है। गणतंत्र दिवस (The Republic Day)  पर दिल्ली  (Delhi) में किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद सख्ती बढ़ी है। दिल्ली (Delhi)  के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर  (Ghazipur ) बॉर्डर पर पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाती जा रही है। यहां कटीली तारों से बैरिकेडिंग की गई, कंक्रीट से दीवार बनाई गई, नुकीले सरिए जमीन में  गाड़ दिए गए हैं ताकि किसान और उनके ट्रैक्टर दिल्ली में प्रवेश न कर सकें। इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी  (Rahul Gandhi ) ने मंगलवार (Tuesday )को ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi )  ने ट्वीट कर कहा, , ‘भारत सरकार, आप पुल बनाइए दीवार नहीं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) के ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही प्रियंका गांधी ने (Priyanka Gandhi)  भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) पर निशाना साधा। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  ने किसानों को रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग का एक वीडियो शेयर करते हमला बोला। प्रियंका  (Priyanka) ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ”प्रधानमंत्री (PM)  जी, अपने किसानों से ही युद्ध?”

गणतंत्र दिवस (Republic Day)  पर दिल्ली  (Delhi) में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस  (Delhi Police ) ने हरियाणा- (Haryana ) दिल्ली सीमा  (Delhi border )पर कड़े इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। एक दिन पहले जहां दिल्ली पुलिस  (Delhi Police ) ने झाड़ोदा बॉर्डर (Jhaoda Border)  पर कंक्रीट की तीन फुट चौड़ी और चार फुट ऊंची दीवार बनाई थी। वहीं, अब टीकरी बॉर्डर (Tiki border)  पर सुरक्षा के लिहाज से सड़क पर नुकीले सरिये  (Pointy bars ) ठोंक दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने यह इंतजाम रविवार  (Sunday) की रात किए। सीमाओं के बंद होने के बाद बहादुरगढ़  (Bahadurgarh) से दिल्ली  (Delhi) की ओर जाने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

किसान आंदोलन (Peasant movement) के चलते झाड़ोदा बॉर्डर (Jhaoda Border) लगातार छठे दिन भी बंद रहा। यहां पर दिल्ली पुलिस  (Delhi Police) की ओर से रेती-रोड़ी व मिट्टी से भरे ट्रकों को बैरिकेड के स्थान पर खड़ा किया गया है। यहां पर चार लेयर की बैरिकेडिंग की गई है। पहली लेयर में लोहे के बैरिकेड, दूसरी लेयर में सीमेंट के जर्सी बैरियर में रोड़ी भरकर लगाया गया है। वहीं तीसरी लेयर में कंक्रीट की तीन फुट चौड़ी और चार फुट ऊंची दीवार बनाई गई है। इसके बाद, चौथी लेयर में ट्रकों में मिट्टी भरकर उन्हें खड़ा किया गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) व सुरक्षा बलों के जवानों के अलावा महिलाएं भी तैनात की गई हैं। इतना ही नहीं 100 मीटर आगे तीन लेयर की एक और बैरिकेडिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां भी कड़ी बैरिकेडिंग की गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here