अवधनामा संवाददाता
इटावा। उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में मधुशाला प्रकाशन, भरतपुर राजस्थान व कभीकवि संस्था, मुंबई द्वारा युवा लेखक राघव दुबे’रघु’को ‘काव्यरश्मि सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया।यह सम्मान उनके उत्कृष्ट गीत के लिए,डॉ अमिता दुबे प्रधान संपादक हिन्दी संस्थान व अनिल मिश्र द्वारा पूरे देश से आए हुए साहित्यकारों के समक्ष, निराला सभागार में प्रदान किया गया।
बाबू गुलाब राय और सरस्वती पत्रिका के संपादक रहे भैया जी श्री नारायण चतुर्वेदी की जन्मस्थली इटावा से गद्य साहित्य के क्षेत्र में कुमार सम्भव,डॉ दिनेश पालीवाल,डॉ कुश चतुर्वेदी और शिव अवतार पाल जैसे साहित्य साधकों के बाद इस नयी कलम से सभी को बड़ी आशाएँ है।राघव दुबे की इस उपलब्धि पर साहित्यिक संस्था पहल और उ.प्र. साहित्य सभा के माध्यम से प्रेम बाबू प्रेम के साथ राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त गीतकार डॉ राजीव राज,अनुराग मिश्र असफल,रौनक़ इटावी,भगवान दास प्रशांत,हरिओम सिंह विमल,सत्यदेव आजाद,सचिन इलाहाबादी,प्रमोद तिवारी, वैभव यादव आदि ने बधाई दी है।