Friday, August 29, 2025
spot_img
HomeMarqueeसर्वोच्चा न्यायालय पहुंचा राफेल खरीद मामला

सर्वोच्चा न्यायालय पहुंचा राफेल खरीद मामला

एक बार राफेल विमान खरीद का विवाद सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा है। विमान खरीद में हुए भ्रष्टाचार के मामले में फ़्रांस की एक वेबसाइट के खुलासे के बाद सर्वोच्च न्यायालय में पीआईएल दायर की गयी है। पीआईएल दायर करने वाले अधिवक्ता एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से स्वतंत्र जांच की मांग की है। चीफ न्यायाधीश एसए बोबडे ने बताया कि न्यायालय इस मामले पर तत्काल सुनवाई करेगी, हालांकि उन्होंने अभी किसी तारीख तय नहीं की है।

इस मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने दो साल पहले न्यायालय की निगरानी में राफेल खरीद की जांच की मांग से जुड़ी सभी याचिकाएं खारिज कर दी थीं। 14 दिसंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने इस सौदे की प्रॉसेस और पार्टनर चुनाव में किसी तरह के फेवर के आरोपों को बेबुनियाद बताया था।

4.39 करोड़ रु. क्लाइंट को दिए गए : फ्रांसीसी मीडिया

फ्रेंच भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी (एएफए) की जांच रिपोर्ट के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक, दैसो एविएशन ने कुछ बोगस नजर आने वाले भुगतान किए हैं। कंपनी के 2017 के खातों के ऑडिट में 5 लाख 8 हजार 925 यूरो (4.39 करोड़ रुपए) क्लाइंट गिफ्ट के नाम पर खर्च दर्शाए गए। इतनी बड़ी रकम का कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। मॉडल बनाने वाली कंपनी का मार्च 2017 का एक बिल ही दिखाया गया है।

एएफए के पूछने पर दैसो एविएशन ने बताया कि उसने राफेल विमान के 50 मॉडल एक भारतीय कंपनी से बनवाए। इन मॉडल के लिए 20 हजार यूरो (17 लाख रुपए) प्रति विमान के हिसाब से भुगतान किया गया। हालांकि, यह मॉडल कहां और कैसे इस्तेमाल किए गए, इसका कोई सबूत नहीं दिया गया।

कांग्रेस ने सरकार से किए थे 5 सवाल

  • मामले को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि इस पूरे लेन-देन को गिफ्ट टू क्लाइंट की संज्ञा दी गई। अगर ये मॉडल बनाने के पैसे थे, तो इसे गिफ्ट क्यों कहा गया? क्या ये छिपे हुए ट्रांजेक्शन का हिस्सा था। सच्चाई सबके सामने आ गई। ये हम नहीं, फ्रांस की एक एजेंसी कह रही है। उन्होंने सरकार से 5 सवाल भी किए थे-
  • 1.1 मिलियन यूरो के जो क्लाइंट गिफ्ट दैसो के ऑडिट में दिखा रहा है, क्या वो राफेल डील के लिए बिचौलिये को कमीशन के तौर पर दिए गए थे?
  • जब दो देशों की सरकारों के बीच रक्षा समझौता हो रहा है, तो कैसे किसी बिचौलिये को इसमें शामिल किया जा सकता है?
    क्या इस सबसे राफेल डील पर सवाल नहीं खड़े हो गए हैं?
  • क्या इस पूरे मामले की जांच नहीं की जानी चाहिए, ताकि पता चल सके कि डील के लिए किसको और कितने रुपए दिए गए?
  • क्या प्रधानमंत्री इस पर जवाब देंगे?
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular