Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeआरएएफ और पुलिस के जवानों ने किया अकबरपुर क्षेत्र मे फ्लैगमार्च

आरएएफ और पुलिस के जवानों ने किया अकबरपुर क्षेत्र मे फ्लैगमार्च

अंबेडकनगर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के शुभ अवसर पर कानून तथा शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर एडिशनल एसपी विशाल पांडे तथा क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार के अनुपालन में पैरा मिलिट्री फोर्स आरएएफ और थाना अकबरपुर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से पुरानी तहसील तिराहा से शहजादपुर तक पैदल मार्च कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
आरएएफ के सहायक कमांडेंट अजय कुमार वर्मा व थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे, क्राइम इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला, सब इंस्पेक्टर शशांक शुक्ला, थाना अकबरपुर की समस्त पुलिस टीम के साथ आगामी त्योहार व 26 जनवरी को देखते हुए पुरानी तहसील से शहजादपुर तक फ्लैग मार्च किया। इस दौरान क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों व्यापारियों एवं आम जन मानस से वार्ता भी किया गया साथ ही सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। वार्ता के दौरान क्षेत्र वासियों से अपील की गई कि अगर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को दें। साथ ही साथ फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था आपसी सौहार्द बनाए रखना जनता में विश्वास उत्पन्न करना कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना है। इस दौरान पुरानी तहसील तिराहा से शहजादपुर और पहितीपुर रोड आदि जगहों पर पैदल गस्त किया और आम जनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular