नया बाजार की राधा शर्मा बनी सभापति व उपसभापति आदित्य तिवारी ‌‌

0
2866

अवधनामा संवाददाता

कानपुर, नया बाजार कानपुर थोक केंद्रीय उपभोक्ता भंडार लिमिटेड चुन्नी गंज में सभापति उपसभापति सहित 11 प्रतिनिधियों का निर्वाचन संपन्न हुआ जिसमें सभापति हेतु राधा शर्मा व उपसभापति आदित्य कुमार तिवारी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया साथ ही साथ रमा शंकर अग्रहरी को गवर्नमेंट नामिनी के रूप में नियुक्त किया गया ! सुरेश गुप्ता प्रतिनिधि एन.सी.सी.एफ नई दिल्ली, हर्षवर्धन सिंह प्रतिनिधि नाफेड नई दिल्ली, दिनेश राय प्रतिनिधि पी.सी.यू लखनऊ ,देव कुमार पांडे दीपू प्रतिनिधि यू.पी. एस.एस. लखनऊ, गंगाराम शर्मा प्रतिनिधि यू.पी.सी.बी.लखनऊ, शिव बोधन मिश्रा प्रतिनिधि लैकफेड लखनऊ, संदीप परिहार प्रतिनिधि पैक्स फेड लखनऊ ,राघवेंद्र सिंह प्रतिनिधि आलू संघ फर्रुखाबाद ,हरी कुशवाहा प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश दलहन तिलहन फेडरेशन लखनऊ, करन कुमार प्रतिनिधि जिला सहकारी बैंक कानपुर मितांशु कुशवाहा दुग्ध संघ कानपुर सभी पदाधिकारी व प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए ! शिवदयाल सिंह परिहार चेयरमैन जिला सहकारी बैंक सहकारिता को बढ़ाने के लिए मौजूदा सभी पदाधिकारियों प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि सहकारिता तभी बढ़ेगी जब सभी लोगों को इच्छाशक्ति काम करेंगी आप लोग उपभोक्ता की जो सोसाइटी है उनमें हो रहे कार्यों एवं बनाए जा रहे! निर्वाचन के समय अजय प्रताप सिंह चेयरमैन जिला सहकारी फेडरेशन, सुरेश गुप्ता पूर्व चेयरमैन जिला सहकारी फेडरेशन कानपुर देहात ,गंगाराम शर्मा निवर्तमान चेयरमैन नया बाजार ,हरी कुशवाहा पूर्व चेयरमैन नया बाजार, हर्षवर्धन सिंह, शिव कुमार श्रीवास्तव, प्रीति शर्मा, अतुल कृष्ण ,स्वाति कुशवाहा, रुकमपाल सिंह , सहित तमाम सहकारिता आंदोलन के नेता मौजूद थे

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here