ईवीएम.वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण

0
371

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी .जिलाधिकारीए जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट से संबंधित वेयर हाउसों का त्रैमासिक निरीक्षण सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने वेयरहाउस को खुलवाकर किया।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारीए एडीएम संजय कुमार सिंहए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी एवं चकबंदी अधिकारी;अंतिम अभिलेख प्रथमद्ध उपस्थित रहे तथा राजनीतिक दलों से जिला महासचिवए भाजपा उमेश शुक्लाए जिला सचिवए कांग्रेस पार्टी राजेंद्र प्रसाद गुप्ताए राष्ट्रीय लोक दल से पंडित शिव प्रसाद दिवेदीए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से जनार्दन प्रसादए बसपा से उमा शंकर गौतम व ओम प्रकाश उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here