कौमी एकता सेवा समिति ने शुरू की निशुल्क प्याऊ

0
135

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। कौमी एकता सेवा समिति एवं श्रीवैष्णो महोत्सव समिति के तत्वाधान में स्व.परमानंद कक्काजी की स्मृति में आजाद चौक पर निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया। प्याऊ का शुभारंभ बुंदेलखंड विकास सेना के केंद्रीय प्रमुख हरीश कपूर टीटू एवं भाजपा नेता महेश श्रीवास्तव भैया ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन कर्ताओं ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए नगर में समाजसेवियों के द्वारा निशुल्क प्याऊ संचालित की जा रहे हैं बहुत ही सराहनीय है। इसमें राहगीरों को शुद्ध जल मिलता है। इस अवसर पर परवेज पठान, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्यजी, अमरदीप रजक अम्मू, अवनीश समैया, रामसू साहू, संजीव, आशोक महरौलिया, मुन्नालाल त्यागी, रमेश श्रीवास्तव, मकबूल राइन आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here