ललितपुर। गुरुवार को ललितपुर में हिंदु-मुस्लिम एकता की मिशाल हजरत बाबा सदन शाह रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर उर्स के मुबारक मौके पर कौमी एकता सेवा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चादर पेश की गई। बताते चलें कि प्रत्येक वर्ष बाबा की मजार पर 5 दिन का उर्स (मेला) लगता है। जहां पर 3 दिन कब्वाली और मुशायरा होता है और बाकी 1 दिन सम्मेलन, शादियां होती हैं। इस मौके पर लंगर (भंडारा) भी होता है जिसमें सभी लोग तवर्रुक (प्रसाद) ग्रहण करते हैं साथ ही बाहरी दुकानदार यहां आकर दुकानें और झूले लगाते हैं और स्थानीय लोग खरीदारी करते हैं। अकीदतमंद लोग बाबा की मजार पर हाजिरी लगाने जाते हैं और चादर पेश कर दुआएं मांगते हैं। गुरुवार 3 अप्रैल को ललितपुर की कौमी एकता सेवा समिति के द्वारा भी चादर पेश की गई। इस दौरान समिति अध्यक्ष परवेज पठान, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्यजी, मकबूल राइन, आसिफ मंसूरी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, बलराम अहिरवार, इदु मंसूरी, आयुष सैनी, सचिन सोलंकी, रफीक अली आदि लोग उपस्थित रहे।
कौमी एकता समिति ने पेश की चादर
हजरत बाबा सदन शाह की मजार लगा है उर्स
चादर चढ़ाकर मांगी अमन चैन की दुआ
Also read