पीडब्लूडी मन्त्री ने अनुबंध गठन में देरी को डीएम स्वयं मॉनिटर करते हुए जवाबदेही तय करें

0
311

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- उप्र सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद खीरी पहुंचे इसके बाद कबीना मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार अजय मिश्र “टेनी” के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पीडब्लूडी अफसरों संग बैठक की कबीना मंत्री जितिन प्रसाद ने समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं मार्ग सुरक्षा से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाए। सभी कामों का नियमित फॉलो अप हो। किसी भी कार्य में दो माह के भीतर अनुबंध गठन नहीं हुआ, तो इसकी जवाबदेही तय होगी। अनुबंध गठन में देरी को डीएम स्वयं मॉनिटर करते हुए जवाबदेही तय करें। विधायक सौरभ सिंह सोनू ने अवगत कराया कि नीमगांव-सेहरुआ मार्ग पर ठेकेदार अधूरा काम छोड़कर चला गया। जिसपर एक्सईएन ने संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध की कार्यवाही बताई। मंत्री ने ठेकेदार के विरुद्ध आर्थिक दंड के लिए भी निर्देशित किया। विधायक गोला अमन गिरी ने गोला रिंग रोड बनाए जाने की मुद्दा उठाया। जिस पर मंत्रीगणों के समक्ष अफसरों ने रिंग रोड निर्माण के संबंध में तकनीकी पक्ष रखा। इसके निर्माण के संबंध में गहन मंथन भी हुआ। मंत्री ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय मार्ग खंड के माध्यम से रिंग रोड का प्रस्ताव भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए।मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के जरिए जो भी प्रस्ताव मिल रहें है, उन्हें एजेंडे में शामिल किया जाए। निर्माण कार्य मानक के हिसाब से कराए जाएं और किसी तरह की कोई शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी चीफ को निर्देशित किया कि हर माह जिले के सभी ब्लैक स्पॉट की मंथली प्रोग्रेस रिपोर्ट उनकी टेबल पर हो। यह जन सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इसका गहन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण सुनिश्चित हो। मंत्री ने जिले के एनएच के क्रियान्वित प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की। नियत समयावधि के भीतर गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण कराएं। रोड मार्किंग प्रॉपर हो ताकि कोहरे के समय किसी को असुविधा ना हो। इससे संबंधित खंड के अफसर सुनिश्चित करें।बैठक के अंत में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री समेत सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में जो दिशा निर्देश दिए उनका पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। वही कबीना मंत्री जितिन प्रसाद ने विशेष रूप से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बैठक में शामिल होने पर आभार ज्ञापित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here