अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ रेणुकूट। हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पूर्वांचल पत्रकार ऐसोसिएशन द्धारा पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह, विशिष्ट अतिथि विवेक पांडे, मन्जरेकर पाण्डेय, भैया लाल, प्रदेश अध्यक्ष शेख जलालु दिन, जिला अध्यक्ष कृष्णा उपाध्याय दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना किया।तत्पश्चात
पूर्वांचल पत्रकार ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शेख जलालुद्दीन व जिला अध्यक्ष कृष्ण उपाध्याय ने मुख्य अतिथि को माला व अंग वस्त्र से स्वागत किया व स्मृति चिह्रन दिया अतिथि ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर कहा की पत्रकार देश का चौथा स्तम्भ है। अपनी सकारात्मक लेखनी से वह समाज मे हो रहे कार्यो को सबके सामने लाने की भूमिका निभाता है।
रेनुकूट के होटल पद्मिनी में 30मई को पत्रकारिता दिवस बडी धूम धाम से मनाया गया ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे ।संगोष्ठी में ‘पत्रकारिता के बदलते परिवेश तब और अब पर चर्चा हुई।
हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर रेनुकूट के पद्मिनी में पत्रकार परिसंघ द्वारा गुरुवार को ‘पत्रकारिता के बदलते परिवेश तब और अब’ विषयक संगोष्ठी रखा गया । हिन्दी पत्रकारिता ने बहुत लंबी यात्रा तय कर ली है। आज के दिन हमें आत्ममंथन करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आज के पत्रकारिता में ईमानदारी, नैतिकता और आदर्श की गिरावट आयी है। जिससे पत्रकारिता भी अछूती नहीं है, ऐसे में आज समस्त समाज को चिंतन करने की जरूरत है।भारत में साक्षरता दर बढ़ रही है, जिसके कारण समाचार पत्रों की संख्या में इजाफा तो रहा है। लेकिन आने वाला समय डिजिटल का है, और धीरे-धीरे समाचार पत्र प्रिंट की जगह डिजिटल हो जाएगा। प्रिंट से डिजिटल तक के बदलाव के दौर में पत्रकारों को अपने को तैयार करना होगा।
पत्रकार के समक्ष आज के दौर में तमाम नई नई चुनौतियाँ उपजी हैं। उनका सामना वह अपने नैतिक मूल्यों के द्वारा कर सकता है। परिवर्तन के इस दौर में ग्रामीण स्तर से यूनिट स्तर तक के पत्रकार आज अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। दूर दराज से आये तमाम पत्रकार साथी का हार्दिक अभिनंदन करते हुए पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन ने सभी का धन्यवाद दिया।