अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। पूर्वांचल जनमोर्चा, अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा, अखिल भारतीय ठठेरा केसरा ताम्रकार महासभा संयुक्त मांग – पत्र मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में विश्वकर्मा वंश के राजनीतिक, और सामाजिक ,आर्थिक उत्थान के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं देश के ओजस्वी तेजस्वी प्रधानमंत्री भारत सरकार, आजमगढ़ -जनपद में व्यापक पैमाने पर सूदखोरों का धंधा फल-फूल रहा है उसके विरूद्ध कार्रवाई के लिए एवं आजमगढ़ जनपद में जिन हॉस्पिटलों का लाइसेंस निरस्त हो गया है उसके उपरोक्त भी उक्त हॉस्पिटलों का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है जिसमें एक हॉस्पिटल है मेडिसिटी हॉस्पिटल ग्राम-जगदीशपुर, सलारपुर, बेलेईसा आजमगढ़ में संचालित हो रहा है तमाम पत्रों के बावजूद भी उक्त हॉस्पिटल पर कोई भी करवाई जिला प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ द्वारा सुनिश्चित नहीं की गई है और आजमगढ़ के विकास प्राधिकरण द्वारा बड़े पैमाने से अवैध निर्माणों को हरी झंडी दे रखी है जो सरकार के संपत्तियों पर अपने बड़े बड़े भवनों और होटलों शॉपिंग वालों का निर्माण कर लिया है समस्त जानकारी मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन समेत होने के बावजूद भी इस प्रकार के निर्माण ऊपर कोई रोक लगाना नामुमकिन है थाना कप्तानगंज के अंतर्गत बाजार कोई महान है 1 जून 2022 को शिव शंकर ठठेरा पुत्र हरकेश ठठेरा के निर्मम हत्या से पूरा परिवार आर्थिक स्थिति के संकट में पड़ गया है उस परिवार का सरकार मदद करें यह उक्त हत्यारे के संपत्ति को कुर्क करके उन परिजनों को आर्थिक मदद दिया जाए ताकि समाज में सरकार व प्रशासन पर विश्वास बना रहे हम लोगों ने मांग -पत्र सौंपा है! श्री शिल्पकार ने कहा कि अगर जल्द से जल्द हमारे मांग पत्र पर विचार नहीं किया गया तो निश्चित रूप से एक बड़ा आंदोलन खड़ा होगा जिसकी समस्त जवाबदारी जिला प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। उपस्थित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गणरू-सर्वश्रीरू- जिला अध्यक्ष चंदन प्रधान, राम नयन राम, कैलाश प्रसाद गौड़, मुरारीलाल, श्यामचंद, बृजेश राजभर, कतवारू मुसहर, बाबूलाल, श्रीमती पुष्पा देवी, बबीता देवी, सविता देवी, इंद्र कला देवी, अनीता देवी, सुनीता गौतम, इस रावती देवी, सीता देवी, उषा देवी समस्त सैकड़ों कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।