पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शाहबाज के चुनाव को किया रद,शहबाज शरीफ को बड़ा झटका

0
115

 

लाहौर। लाहौर उच्च न्यायालय ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शाहबाज के चुनाव को रद कर दिया। बड़ी बात यह कि लाहौर हाईकोर्ट ने पंजाब में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज सरकार के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की याचिकाओं को स्वीकार कर लिया। लाहौर हाईकोई के इस फैसले को मौजूदा शहबाज शरीफ की सरकार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ की रिपोर्ट के मुताबिक न्यायमूर्ति सदाकत अली खान की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय पीठ ने हमजा शाहबाज के मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव के खिलाफ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई की ओर से दायर याचिकाओं पर 4-1 के साथ फैसला सुनाया। पीठ में न्यायमूर्ति शाहिद जमील, न्यायमूर्ति शेहराम सरवर, न्यायमूर्ति साजिद महमूद सेठी और न्यायमूर्ति तारिक सलीम शेख शामिल थे। इस फैसले में जस्टिस सेठी अपने साथी न्यायाधीशों से असहमत थे।

समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक हमजा शाहबाज को 16 अप्रैल 2022 को पंजाब विधानसभा के हंगामेदार सत्र में पंजाब का मुख्यमंत्री चुना गया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here