Punjab 10th 12th Board Result 2025: पंजाब बोर्ड मैट्रिक, सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट कब होगा जारी, यहां से जानें संभावित डेट

0
11

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) की ओर से हाई स्कूल का रिजल्ट 17 से 20 अप्रैल के बीच वहीं इंटरमीडिएट रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को इसे चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी।

पंजाब बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) द्वारा मैट्रिक रिजल्ट 17 से 20 अप्रैल 2025 के बीच वहीं सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट अलग-अलग दिन घोषित किया जायेगा। परिणाम केवल ऑनलाइन माध्यम से पीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर जारी किये जाएंगे जहां से स्टूडेंट्स रोल नंबर दर्ज करके मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर पाएंगे।

इन डेट्स में बोर्ड एग्जाम हुए थे संपन्न

इस वर्ष दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 10 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक वहीं बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 19 अप्रैल से 4 अप्रैल 2025 तक संपन्न हुई थीं।

इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होते ही छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद छात्रों को नतीजे चेक करने के लिए रोल नंबर दर्ज करना होगा। रोल नंबर सबमिट करते ही परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।

ओरिजिनल मार्कशीट स्कूल से होगी प्राप्त

सभी छात्र ध्यान रखें कि पंजाब बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद ओरिजिनल मार्कशीट छात्रों के संबंधित स्कूल में भेज दी जाएंगी। इसके बाद स्टूडेंट्स स्कूल में जाकर अपने प्रिंसिपल या क्लास टीचर से अंकसूची प्राप्त कर सकेंगे।

पिछले वर्ष रिजल्ट जारी होने की डेट

वर्ष कक्षा 10 कक्षा 12

2024 18 अप्रैल 30 अप्रैल
2023 26 मई 24 मई
2022 5 जुलाई 28 जून

पास होने के लिए 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य

हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सभी छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। 33 फीसदी अंक सभी विषयों में अलग अलग प्राप्त करना आवश्यक है। किसी विषय में 33% से कम अंक आने पर छात्रों को अनुत्तीर्ण माना जायेगा।

हालांकि, एक या दो विषयों में फेल स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद कंपार्टमेंट एग्जाम में भाग लेकर परीक्षा को पास करके अपना साल बर्बाद होने से बचा सकेंगे। नतीजों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए स्टूडेंट्स को समय समय पर वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here