अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। (Saharanpur) दीवानी न्यायालय मंे कोरोना संक्रमित रोगी पाये जाने पर न्यायालय को आज बंद कर न्यायालय परिसर में विशेष सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया, जिससे कि संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकें।
आज उच्च न्यायालय के निर्देश पर दीवानी न्यायालय परिसर में कोरोना संक्रमित रोगी पाये जाने पर आज न्यायालय को बंद रखा गया और नगर निगम द्वारा न्यायालय परिसर को सेनेटाइज कराया गया, जिससे कि न्यायिक अधिकारियों, वाद कारियों तथा अधिवक्ताओं व न्यायालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को संक्रमण से बचाया जा सकें। न्यायालय परिसर में सेनेटाइज करने के साथ-साथ कीटनाशक दवाओं का छिड़कांव भी किया गया। नगर निगम की टीम द्वारा न्यायालय परिसर में आज घंटों सेनेटाइज अभियान चलाया गया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने कहा कि आमजन वैश्विक महामारी के मद्देनजर सतर्कता बरतें और सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क का प्रयोग अवश्य करें, तभी संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।