पुजारा को मिला काउंटी में धमाकेदार प्रदर्शन का इनाम, बांग्लादेश दौरे पर टीम में मिली जगह

0
116

नई दिल्ली। अगले महीने बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन भारत ए टीम का नेतृत्व करेंगे। टीम में भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज उमेश यादव को जगह दी गई है। पुजारा और उमेश को दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए चुना गया है।
केएस भरत को भी सिलहट में 6 से 9 दिसंबर तक होने वाले दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम में शामिल किया गया है। पहला चार दिवसयी मैच 29 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच कॉक्स बाजार में खेला जाएगा। दूसरी ओर, केरल के रोहन कुन्नुमल को भारत ए टीम में शामिल किया गया है। रोहन ने इस साल प्रथम श्रेणी क्रिकेट की नौ पारियों में चार शतक लगाए हैं। रोहन के अलावा यश ढुल और यशस्वी जायसवाल को भी टीम में शामिल किया गया है।
वहीं बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार के साथ मुकेश कुमार को भी मौका मिला है। दोनों गेंदबाजों ने तीन मैचों में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। सौरभ, जयंत यादव और राहुल चाहर के साथ स्पिन आक्रमण का नेतृत्व करेंगे। जबकि दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए उमेश, नवदीप सैनी, शेठ और मुकेश तेज आक्रमण बनाएंगे।
पहले चार दिवसीय मैच के लिए भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और अतीत सेठ।
दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), रोहन कुन्नुमल, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), सौरभ कुमार, राहुल चाहर, जयंत यादव, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, अतीत शेठ, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और केएस भरत (विकेटकीपर)।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here